Jammu and Kashmir: राजौरी और किश्तवाड़ में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

Jammu and Kashmir
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अधिकारी ने बताया कि किश्तवाड़ जिले में एक अन्य घटना में सुबह करीब पौने आठ बजे निजी कार एक मोड़ पर सड़क से फिसलकर सिंथन टॉप से नीचे गिर गई।

राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी और किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजौरी जिले के बुढाल इलाके के तारगैन में एक कार के सुबह करीब साढ़े सात बजे सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से दो महिलाओं शाहजहां (40) और शहनाज अख्तर (35) की मौत हो गई, जबकि 10 महीने की एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: NIA ने लोगों से मांगी मदद, लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमला करने वाले 45 खालिस्तानियों की तस्वीरें जारी

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। अधिकारी ने बताया कि किश्तवाड़ जिले में एक अन्य घटना में सुबह करीब पौने आठ बजे निजी कार एक मोड़ पर सड़क से फिसलकर सिंथन टॉप से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि हादसे में अनंतनाग के निवासी लतीफ अहमद मलिक की मौत हो गई और वाहन में उनके साथ सवार इलियास अहमद वानी गंभीर रूप से घायल हो गए। वे अनंतनाग से किश्तवाड़ जा रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़