जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवान का महाराष्ट्र में होगा अंतिम संस्कार

jammu-kashmeer-mai-shaheed-hue-sena-ke-jawan-ke-meharashra-mai-hoga-antin-sanskar
[email protected] । Nov 12 2018 2:39PM

जम्मू-कश्मीर में एक पाकिस्तानी स्नाइपर की गोली लगने से शहीद हुए नाइक केशव सोमगीर गोसावी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले में उनके पैतृक गांव पहुंचेगा।

नासिक। जम्मू-कश्मीर में एक पाकिस्तानी स्नाइपर की गोली लगने से शहीद हुए नाइक केशव सोमगीर गोसावी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले में उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। 29 वर्षीय गोसावी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात थे, जब रविवार को एक पाकिस्तानी स्नाइपर ने उन्हें गोली मार दी। गोसावी के परिवार में उनकी पत्नी यशोदा गोसावी हैं।

जिला कलेक्ट्रेट के एक अधिकारी ने बताया कि गोसावी के पार्थिव शरीर के भारतीय वायु सेना के ओझर एयरबेस में शाम करीब चार बजे पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सिन्नर तहसील के श्रीरामपुर गांव ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘गोसावी के रिश्तेदारों ने जिला प्रशासन को बताया कि वह (गोसावी) घर आना चाहते थे, क्योंकि उनकी पत्नी पहली बार मां बनने वाली हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़