Prabhasakshi NewsRoom: बहुत महत्वपूर्ण है Jammu-Kashmir में तीसरे चरण का मतदान, BJP की अपने गढ़ में हो रही है अग्निपरीक्षा
आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें बारामूला, उरी, राफियाबाद, पट्टन, गुलमर्ग, सोपोर और वागूरा-क्रीरी (बारामूला जिला), कुपवाड़ा, करनाह, त्रेहगाम, हंदवाड़ा, लोलाब और लंगेट (कुपवाड़ा जिला) और बांदीपोरा, सोनावारी और गुरेज (बांदीपोरा जिला) शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। इस दौरान मतदाताओं का जो उत्साह नजर आ रहा है वह लोकतंत्र के प्रति उनकी श्रद्धा और सम्मान को दर्शा रहा है। हम आपको बता दें कि चुनाव के इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश की शीतकालीन राजधानी जम्मू सहित सात जिलों में 40 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। केंद्र शासित प्रदेश के 39.18 लाख से अधिक मतदाता 415 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का आज फैसला करेंगे। हम आपको बता दें कि आज जो प्रमुख उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं उनमें दो पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और मुजफ्फर बेग भी शामिल हैं।
इस चरण के चुनाव की खास बात यह भी है कि पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, वाल्मीकि समाज और गोरखा समुदाय के सदस्य अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन्हें अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद ही विधानसभा, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायत चुनावों में मतदान का अधिकार मिला है। इससे पहले वे 2019 और 2020 में ब्लॉक विकास परिषद और जिला विकास परिषद चुनावों में मतदान कर चुके हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें पहली बार मतदान करने का सौभाग्य मिल रहा है। इसके अलावा एक और खास बात यह है कि आज जम्मू-कश्मीर के उस भाग में चुनाव हो रहा है जहां भाजपा पहले से ही मजबूत है। देखना होगा कि मतदाता क्या भाजपा को एक बार फिर मजबूती प्रदान करते हैं या किसी और को चुनते हैं। हम आपको बता दें कि इस बार इस क्षेत्र में भाजपा को अपने बागियों की चुनौती का सामना तो करना ही पड़ा है साथ ही कांग्रेस और पीडीपी उम्मीदवारों ने भी कड़ी टक्कर पेश की है।
इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election| पीएम मोदी ने महिला मतदाताओं की भागीदारी पर दिया जोर
आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें बारामूला, उरी, राफियाबाद, पट्टन, गुलमर्ग, सोपोर और वागूरा-क्रीरी (बारामूला जिला), कुपवाड़ा, करनाह, त्रेहगाम, हंदवाड़ा, लोलाब और लंगेट (कुपवाड़ा जिला) और बांदीपोरा, सोनावारी और गुरेज (बांदीपोरा जिला) शामिल हैं। इन 16 क्षेत्रों में कुल 202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान के दौरान सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने के लिए अर्द्धसैनिक और सशस्त्र पुलिस बल सहित सुरक्षा बलों की 400 से अधिक कंपनी को तैनात किया गया है। जम्मू क्षेत्र के 24 विधानसभा क्षेत्रों में भी उधमपुर, सांबा और कठुआ जिले शामिल हैं। हम आपको बता दें कि चुनाव के इससे पूर्व के चरणों में भारी मतदान हुआ था। पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38 प्रतिशत और 25 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। परिणाम आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया है। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।’’
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से ऐसी दूरदर्शी सरकार बनाने का आह्वान किया जो केंद्रशासित प्रदेश की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके। शाह ने जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण के लिए जारी मतदान के मद्देनजर लोगों से पर्यटन, शिक्षा, रोजगार एवं चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, "आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएं जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें।"
दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर में तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान आरंभ होने के बाद मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है। खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू होने के साथ मैं इन 40 विधानसभा सीट के लोगों से बड़ी संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।" ? उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है। खरगे ने कहा, "याद रखें कि एक वोट आपकी किस्मत बदल सकता है और एक उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत कर सकता है। यह आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करता है।’’ उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने, भ्रष्टाचारियों से मुकाबला करने, अपने भूमि अधिकारों की रक्षा करने और प्रगति एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक-एक वोट मूल्यवान है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हम पहली बार मतदान कर रहे लोगों का स्वागत करते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर की भविष्य की दिशा उनकी भागीदारी से तय होगी। मैं आपसे मतदान कतार में शामिल होने का एक बार फिर अनुरोध करता हूं।"
अन्य न्यूज़