कोरोना मामले बढ़ते ही कश्मीर में कड़े प्रतिबंध लागू । माता ललिता त्रिपुर सुन्दरी मंदिर में आग लगने पर भड़के कश्मीरी पंडित

jammu kashmir corona protocol

हवाई, रेल और सड़क मार्ग से केंद्र शासित प्रदेश में आने वाले बिना लक्षण वाले लोगों को आगमन पर आरटी-पीसीआर या रैपिड एंटीजन जांच से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन उनके पास कोविड-19 टीकाकरण का एक वैध और सत्यापन योग्य अंतिम प्रमाण-पत्र होना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच शनिवार से केंद्र शासित प्रदेश में सप्ताहांत के दौरान “गैर-जरूरी आवागमन पर पूरी तरह रोक” लगा दी है। हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को 2,456 नए मामले पाए गए थे। मुख्य सचिव एके मेहता की अध्यक्षता में हुई राज्य कार्यकारी समिति (एसईसी) की बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा करते हुए, अधिकारियों ने बताया कि रात में कर्फ्यू लागू रहेगा और स्कूल एवं कॉलेजों में शिक्षा ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी। कोविड-19 की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा करने के बाद, एके मेहता ने कहा कि दैनिकों मामलों की असमान प्रवृत्ति के साथ ही बढ़ती संक्रमण दर को देखते हुए सभी जिलों में मौजूदा कोविड रोकथाम उपायों को जारी रखने के साथ-साथ अतिरिक्त कदम उठाने की जरूरत है। एके मेहता ने अपने हालिया आदेश में कहा, “पूरे जम्मू-कश्मीर में सप्ताहांत के दौरान गैर-जरूरी आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।”

इसे भी पढ़ें: कश्मीर के एक मंदिर में आग लगी, कश्मीरी पंडितों ने त्वरित न्याय की मांग की

हवाई, रेल और सड़क मार्ग से केंद्र शासित प्रदेश में आने वाले बिना लक्षण वाले लोगों को आगमन पर आरटी-पीसीआर या रैपिड एंटीजन जांच से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन उनके पास कोविड-19 टीकाकरण का एक वैध और सत्यापन योग्य अंतिम प्रमाण-पत्र होना चाहिए या आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट होनी चाहिए, जिसमें उनके संक्रमित न होने की पुष्टि हुई हो और यह रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा राज्य सड़क परिवहन निगम के यात्री वाहनों और निजी बसों की अंतरराज्यीय आवाजाही को पूर्ण टीकाकरण करा चुके ऐसे लोगों के लिए अनुमति दी जाएगी, जिनकी सत्यापन योग्य आरटी-पीसीआर रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं हो या मौके पर आरएटी जांच की जाएगी। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में एक ओर जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोगों का लापरवाही भरा रवैया भी जारी है। श्रीनगर में जब प्रभासाक्षी संवाददाता ने जनता और पुलिसकर्मियों से इस विषय पर बात की तो सभी ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया जाना चाहिए। 

कश्मीरी पंडितों का आक्रोश

अब बात करते हैं कश्मीर से आई एक अन्य खबर की। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के देवसर में स्थित माता ललिता त्रिपुर सुन्दरी के मंदिर में मामूली आग लगने की खबर फैलते ही कश्मीरी पंडितों ने आगजनी का आरोप लगाते हुए यह कृत्य करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि मंदिर में जलने वाले दीयों और आरती के कारण बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात यह आग लगी। कुलगाम पुलिस ने ट्वीट किया है, ‘‘माता त्रिपुर सुन्दरी (देवसर) मंदिर में आग लगने की छोटी की घटना की पुलिस ने जांच की। शुरुआती जांच में पता चला है कि मंदिर में रोज रखे जाने वाले दीयों और आरती के कारण दुर्घटनावश आग लगी है... किसी गड़बड़ी का साक्ष्य नहीं है। लोगों से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें।’’

कुलगाम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी.वी. संदीप चक्रवर्ती और उपायुक्त बिलाल मोही-उद-दीन भट तत्काल घटना की जांच करने मंदिर पहुंचे। हालांकि, कश्मीरी पंडितों का आरोप है कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि ऐसी कड़ाके की ठंड में आग कैसे लगी और मंदिर में देवी को चढ़ाए गए धागे और पर्दे सही-सलामत है जबकि देवी का स्थान माने जाने वाला पेड़ जल गया है। देवसर निवासी सुनीता धर ने सवाल किया, ‘‘दीयों से ऐसी आग लगना संभव नहीं है... वह भी तब जब आजकल मंदिर में कोई जाता नहीं है... ऐसे में रात एक बजे दीये से कैसे आग लग सकती है।’’ स्थानीय लोगों का कहना है कि आजकल मंदिर में देर रात कोई आरती नहीं होती है और वह बंद रहता है। हालांकि, पुलिस ने अपनी ओर से सफाई पेश करते हुए कहा है कि आधी रात को सेना ने मंदिर को साफ और सेनेटाइज किया था और संभवत: आग उसी दौरान लगी हो। हालांकि इस संबंध में सेना से कोई जवाब नहीं मिला है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा की बैठक में नेताओं ने रखी कई नई मांगें

सूर्य नमस्कार पर विवाद

उधर, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि लोगों ने एक सरकारी पहल के तहत केंद्र शासित प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में 'सूर्य नमस्कार' किया, हालांकि प्रशासन के इस कदम की कई राजनीतिक और धार्मिक समूहों ने आलोचना की तथा इसे धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करार दिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि अनंतनाग में युवा सेवा और खेल कार्यालय ने मकर संक्रांति के अवसर पर छात्रों और कर्मचारियों के सदस्यों द्वारा 'सूर्य नमस्कार' के लिए बड़े पैमाने पर डिजिटल और शारीरिक उपस्थित वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया। प्रवक्ता ने कहा कि यह अभ्यास जिला मुख्यालय और जिले के कुछ अन्य क्षेत्रों में कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया। उन्होंने दावा किया कि प्रतिभागियों ने इसमें बहुत रुचि दिखायी क्योंकि वे सभी मानते हैं कि इस तरह के कार्यक्रमों से शारीरिक तंदुरूस्ती बढ़ती है, खासकर जब वे कोविड पाबंदियों के कारण घर में पृथकवास में होते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के तहत की गई। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के उस आदेश की विभिन्न राजनीतिक एवं धार्मिक समूहों ने शुक्रवार को आलोचना की, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश के कॉलेज प्रमुखों को मकर संक्रांति के अवसर पर बड़े पैमाने पर 'सूर्य नमस्कार' आयोजित करने का निर्देश दिया गया था।

व्यापक आलोचना किये जाने पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार फारुक खान ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होना अनिवार्य नहीं था। खान ने कहा, ‘‘जो लोग इसे करना चाहते हैं वे इसे कर सकते हैं और जो नहीं करना चाहते हैं, वे ऐसा नहीं करने के लिए स्वतंत्र हैं। आदेश में कहीं भी यह उल्लेख नहीं किया गया है कि अगर कोई इसे करने से इनकार करता है तो इसके प्रभाव होंगे। यह योग का सिर्फ एक हिस्सा है, इसे नमस्कार नाम दिया गया है, जिसने इसे धार्मिक अर्थ दिया होगा। इसलिए कोई नया रूप देने की आवश्यकता नहीं है।’’ 

इससे संबंधित घटनाक्रम में, एक आतंकवादी समूह, ‘द रीजिस्टेंस फ्रंट’ ने उस अधिकारी को धमकी दी है जिसने आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। यह आतंकी समूह पिछले साल के अंत में कश्मीर में अल्पसंख्यकों सहित नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार था। कई धार्मिक संगठनों के समूह, मुत्ताहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने आदेश पर कड़ी आपत्ति जतायी और कहा कि अधिकारियों को अच्छी तरह से पता था कि जम्मू कश्मीर मुस्लिम बहुल है और मुस्लिम इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। इसने कहा, ‘‘निर्देश जारी करके जानबूझकर उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर करना शरारतपूर्ण है।’’ उसने एक बयान में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के मुसलमान सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व में विश्वास करते हैं, लेकिन यदि उनकी आस्था से जुड़े मामलों में कोई हस्तक्षेप होता है तो कभी भी किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।’’ उसने आरोप लगाया, ‘‘हाल में हरिद्वार में एक धर्म संसद में भारत के मुसलमानों के नरसंहार का खुला आह्वान और इस संबंध में राज्य की चुप्पी मुसलमानों के खिलाफ कट्टरता और भेदभाव का एक चौंकाने वाला मामला है, जो आज की प्रचलित बात हो गई है।’’ समूह ने प्रशासन से भविष्य में इस तरह के आदेश जारी करने से परहेज करने के लिए कहा।

पूर्व मुख्यमंत्रियों- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती और विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी आदेश की आलोचना की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘मुसलमान छात्रों को योग सहित कुछ भी करने, मकर संक्रांति मनाने के लिए क्यों मजबूर किया जाना चाहिए? मकर संक्रांति एक त्योहार है और इसे मनाना एक व्यक्तिगत पसंद होनी चाहिए। क्या भाजपा खुश होगी यदि ऐसा ही एक आदेश गैर-मुस्लिमों छात्रों को ईद मनाने के लिए जारी किया जाए?’’ पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र के "दुस्साहसों" का उद्देश्य कश्मीरियों को सामूहिक रूप से "अपमानित" करना है। महबूबा ने ट्वीट किया,‘‘भारत सरकार के दुस्साहसों का उद्देश्य कश्मीरियों को नीचा दिखाना और सामूहिक रूप से अपमानित करना है। छात्रों और कर्मचारियों को आदेश जारी करके सूर्य नमस्कार करने के लिए मजबूर करना, उनकी सांप्रदायिक मानसिकता को दर्शाता है।’’ 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में ऑनलाइन क्लासेज से उकता चुके छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

पीपुल्स कांफ्रेंस (पीसी) के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने भी इस निर्देश की आलोचना करते हुए कहा कि उदार मुसलमानों ने जो अर्जित किया था, उसे प्रशासन खत्म कर रहा है। लोन ने ट्वीट करके कहा कि सरकार सफल नहीं होगी और लोगों की इच्छा अंततः प्रबल होगी। लोन ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार इतनी असंवेदनशील क्यों है। अब सूर्य नमस्कार प्रकरण आ गया । काश, इस समय की सरकार यह समझती कि कश्मीर में लड़ी गई कई खूनी लड़ाइयों के साथ-साथ उदार और कट्टरपंथियों के बीच संघर्ष बहुत महत्वपूर्ण था।’’ लोन ने कहा कि 'सूर्य नमस्कार' निर्देश के साथ प्रशासन 'कट्टरपंथियों का अनुकरण' कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने नब्बे के दशक में कट्टरपंथियों की क्रूर शक्ति देखी है। आप सफल नहीं होंगे। लोगों की इच्छा अंततः प्रबल होगी।’’ अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने भी आदेश का कड़ा विरोध किया और कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को "राजनीतिक पैंतरेबाज़ी" से अलग रखा जाना चाहिए और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘त्योहार मनाना एक व्यक्तिगत पसंद है और राज्य को इसमें हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के कॉलेजों में सूर्य नमस्कार करने का यह हालिया आदेश निस्संदेह एक खतरनाक कृत्य है जिसके गंभीर निहितार्थ हैं। प्रशासन को शैक्षणिक माहौल का सांप्रदायीकरण करना बंद करना चाहिए और इन शैक्षिक सुविधाओं के उन्नयन पर ध्यान देना चाहिए।’’ उन्होंने प्रशासन को विवादास्पद आदेश को वापस लेने और भविष्य में इस तरह के मनमाने फरमान जारी करने से दूर रहने कहा।

बैठक स्थगित

इस बीच, गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 15 जनवरी को यहां होने वाली अपनी बैठक स्थगित कर दी है। गठबंधन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा कि नेशनल काफ्रेंस और पीडीपी समेत जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के गठबंधन की बैठक में 'भविष्य की योजनाओं' पर चर्चा होनी थी। प्रवक्ता ने कहा, 'हमने कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, यहां जम्मू में होने वाली बैठक स्थगित कर दी है।' तारिगामी ने कहा कि जब भी कोविड की स्थिति में सुधार होगा, गठबंधन यहां बैठक करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़