कश्मीर में ऑनलाइन क्लासेज से उकता चुके छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

kashmir students protest

आज छात्रों ने कोचिंग सेंटरों को बंद करने के निर्देश के विरोध में श्रीनगर में प्रदर्शन किया और कहा कि जब गुलमर्ग में नए साल के जश्न की अनुमति दी गई थी, तब क्या कोविड नहीं था? छात्रों ने कहा कि जब बाकी सब चीजें खुली हैं तो शिक्षण संस्थाएं क्यों बंद की गयी हैं?

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद हैं और हाल में प्रशासन ने छापेमारी कर उन कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई भी की जहां रोक के बावजूद ऑफलाइन क्लासेज चल रही थीं। लेकिन छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लास करते-करते परेशान हो गये हैं। उनका कहना है कि पहले कहा गया था कि आपको वैक्सीन लगी होगी तो क्लासेज करने दिया जायेगा लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। आज छात्रों ने कोचिंग सेंटरों को बंद करने के निर्देश के विरोध में श्रीनगर में प्रदर्शन किया और कहा कि जब गुलमर्ग में नए साल के जश्न की अनुमति दी गई थी, तब क्या कोविड नहीं था? प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जब अन्य संस्थानों को खुलने की अनुमति है तो शिक्षण संस्थान ही क्यों बंद किये गये हैं?

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में भीषण ठंड और बर्फबारी के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर । उपराज्यपाल ने लगवाई बूस्टर डोज

कश्मीर पहुँचा ओमीक्रोन

इस बीच, कश्मीर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के पांच लोगों में ओमीक्रोन से संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें तीन पर्यटक और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। कश्मीर स्वास्थ्य सेवा के निदेशक मीर मुश्ताक ने ट्वीट किया, ‘‘ओमीक्रोन आखिरकार कश्मीर तक पहुंच ही गया, इससे संक्रमण के पांच मामले मिले हैं। सुरक्षित और स्वस्थ रहिए। कोविड के अनुरूप व्यवहार करें और नियमों का पालन करें।’’ हम आपको बता दें कि बारामूला जिले के उरी और शोपियां जिले में ओमीक्रोन से संक्रमित एक-एक मरीज मिला है। इसी तरह तीन पर्यटकों को जांच में ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया। जम्मू-कश्मीर में ओमीक्रोन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में सभी शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखने के निर्देश

घाटी के हालात की समीक्षा

उधर, कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले घाटी में सामान्य सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की है। विजय कुमार ने कश्मीर में पुलिस नियंत्रण कक्ष से विभिन्न रेंज के उप महानिरीक्षकों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने विजय कुमार को अपने-अपने क्षेत्रों के समग्र सुरक्षा हालात के साथ ही चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अपनाए जा रहे सुरक्षा उपायों से अवगत कराया। आईजी विजय कुमार को आगामी गणतंत्र दिवस के संबंध में सुरक्षा उपायों और तैयारियों के अलावा महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर किए गए उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। बैठक के दौरान विजय कुमार ने घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियानों के अलावा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़