Jawaharlal Nehru University में चार साल के अंतराल के बाद 22 मार्च को होंगे छात्रसंघ चुनाव

Jawaharlal Nehru University
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक आधिकारिक सूचना के मुताबिक, 14 मार्च से छात्र अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची 16 मार्च को प्रदर्शित की जाएगी। विश्वविद्यालय शासी निकाय की बैठक (यूजीबीएम) 20 मार्च को होगी।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में चार साल के अंतराल के बाद 22 मार्च को छात्रसंघ चुनाव आयोजित किये जाएंगे और परिणाम की घोषणा 24 मार्च को होगी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) के चुनाव पिछली बार 2019 में आयोजित किए गए थे।

जेएनयू की चुनाव समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी और मगंलवार तक उसमें सुधार किया जा सकता है।

एक आधिकारिक सूचना के मुताबिक, 14 मार्च से छात्र अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची 16 मार्च को प्रदर्शित की जाएगी। विश्वविद्यालय शासी निकाय की बैठक (यूजीबीएम) 20 मार्च को होगी।

इसके बाद अध्यक्ष पद के दावेदार छात्रों को संबोधित करेंगे। नोटिस के अनुसार छात्रसंघ चुनाव के लिए 22 मार्च को मतदान होगा। वोटों की गिनती 24 मार्च को होगी, जिसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़