उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन करेगी जदयू

JD(U) to support Gopalkrishna Gandhi in Vice-Presidential polls despite BJP alliance
[email protected] । Jul 31 2017 10:35AM

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि गांधी को समर्थन करने की प्रतिबद्धता पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ हाथ मिलाने से पहले की थी।

जनता दल (यूनाइटेड) पांच अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन करेगी भले ही उसने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया हो। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि गांधी को समर्थन करने की प्रतिबद्धता पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ हाथ मिलाने से पहले की थी। वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा, ''नीतीश कुमार जी गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन करने की प्रतिबद्धता भाजपा के साथ हाथ मिलाने से पहले की थी और इसे पूरा करेंगे। इससे पीछे नहीं हट रहे हैं और हमने अपना रूख नहीं बदला है।’’

जदयू ने राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन से बाहर आकर अपने पुराने सहयोगी भाजपा के साथ गठजोड़ करके बिहार में नई सरकार बनाने का फैसला किया था। जदयू ने 2013 में राजग के साथ अपना 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ लिया था। पार्टी ने नेताओं ने कहा कि पार्टी अपने पहले के वायदों को पूरा करेगी। जदयू का फैसला उप राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे को नहीं बदलेगा क्योंकि पद के लिए सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार एम. वैंकेया नायडू के पक्ष में बड़ा बहुमत है और वह आसानी से जीत सकते हैं। गुजरात में जदयू का एक विधायक है और क्या आगामी राज्यसभा चुनाव में यह विधायक कांग्रेस को समर्थन देगा, उन्होंने कहा कि वह भाजपा का विरोध करते हैं इसलिए वह अपना फैसला करने के लिए स्वतंत्र हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़