हवाई फायरिंग के आरोपी जदयू के पूर्व विधायक राजू सिंह गिरफ्तार

jdu-former-mla-raju-singh-arrested-for-air-firing
[email protected] । Jan 2 2019 4:16PM

अधिकारियों ने कहा कि राजू को दिल्ली लाया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इससे पहले पुलिस ने वसंतकुंज में सिंह के फार्म हाउस से दो राइफल और 800 कारतूस बरामद किये थे।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर हवाई फायरिंग करने के आरोपी, जनता दल यूनाइडेट (जदयू) के पूर्व विधायक राजू सिंह को बुधवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उस हवाई फायरिंग में एक महिला अतिथि को गोली लगी थी जिसका दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।

राजू के पास के एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। अधिकारियों ने कहा कि राजू को दिल्ली लाया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इससे पहले पुलिस ने वसंतकुंज में सिंह के फार्म हाउस से दो राइफल और 800 कारतूस बरामद किये थे। घायल महिला की पहचान अर्चना गुप्ता के रूप में हुई है, जो पेशे से आर्किटेक्ट हैं।

यह भी पढ़ें: जोड़तोड़ की राजनीति में विश्वास नहीं, फिर से जनता का विश्वास जीतूंगाः शिवराज

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला के पति की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि वह सोमवार की रात नववर्ष के मौके पर अपने दोस्तों के साथ वसंत कुंज में एक फार्म हाउस में मौजूद थे। इस दौरान आधी रात को राजू सिंह ने दो-तीन हवाई फायर किए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़