जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, व्यापारियों के हितों की रक्षा को सदैव रहूंगा तैयार

dhirendra MLA
PR

दिनांक 17 दिसंबर 2022 को कस्बा जेवर, दनकौर और बिलासपुर में जीएसटी को लेकर जीएसटी विभाग जागरूकता कैंप का आयोजन करेगा, जिसमें व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

जैसा कि विगत ही है कि जीएसटी को लेकर विगत दिनों से जनपद में फैल रही भ्रामक खबरों से व्यापारियों में काफी आक्रोश था तथा विगत कई दिनों तक व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी थी। उसी को लेकर आज दिनांक 14 दिसंबर 2022 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर जीएसटी विभाग के संबंधित अधिकारियों से वार्ता की तथा हर कस्बे में जीएसटी से संबंधित जागरूकता कैंप लगाए जाने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। 

दिनांक 17 दिसंबर 2022 को कस्बा जेवर, दनकौर और बिलासपुर में जीएसटी को लेकर जीएसटी विभाग जागरूकता कैंप का आयोजन करेगा, जिसमें व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।  इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश के व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश सरकार व्यापारियों के साथ पूरी तरह से खड़ी है।" इस मौके पर जीएसटी विभाग के संजय सरोज व आशीष चौधरी मौजूद है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़