Jharkhand: पलामू में 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त

cyber criminals
प्रतिरूप फोटो
Pexels

मेदिनीनगर (ग्रामीण) थाना के प्रभारी उत्तम कुमार ने कहा, किराए के मकान में रहकर अलग-अलग जगहों के अपराधी ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लिकेशन के जरिए अपने शिकार को फंसाकर साइबर धोखाधड़ी करते थे।

झारखंड के पलामू जिले में कम से कम 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किएहैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने शुक्रवार की रात चियांकी इलाके में छापेमारी कर किराये के एक मकान से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मेदिनीनगर (ग्रामीण) थाना के प्रभारी उत्तम कुमार ने कहा, किराए के मकान में रहकर अलग-अलग जगहों के अपराधी ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लिकेशन के जरिए अपने शिकार को फंसाकर साइबर धोखाधड़ी करते थे। उन्होंने बताया कि उनके पास से 23 मोबाइल फोन, आठ कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़