Jharkhand Naxalite Arrested | हजारीबाग में टीएसपीसी के एरिया कमांडर समेत पांच नक्सली गिरफ्तार

Naxalite
ANI
रेनू तिवारी । Jun 14 2025 9:24AM

अब एक और बड़ी सफलता मिली है। झारखंड के हजारीबाग जिले में प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एक ‘एरिया कमांडर’ समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोलाबारूद जब्त किया गया।

हाल ही में झारखंड जन मुक्ति परिषद नामक नक्सली संगठन का मुखिया और 10 लाख रुपये का इनामी वांछित उग्रवादी पप्पू लोहारा सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया था। समूह का एक अन्य वरिष्ठ नेता प्रभात गंझू, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था, भी मुठभेड़ के दौरान मारा गया था। अब एक और बड़ी सफलता मिली है। झारखंड के हजारीबाग जिले में प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एक ‘एरिया कमांडर’ समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोलाबारूद जब्त किया गया।

इसे भी पढ़ें: Israel Strikes Iran | प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल पीएम नेतन्याहू से बातचीत की, शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली पर जोर दिया

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बताया गया कि टीएसपीसी के सात-आठ नक्सली तरहेसा जंगल में हथियार लेकर किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने बृहस्पतिवार रात उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी (सदर) अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया।

एसपी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक एरिया कमांडर समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया। एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान अवधेश कुमार उर्फ ​​प्रशांत जी (पलामू), आदित्य गंजू, देवेन गंजू, धरम गंजू (चतरा) और रूपलाल गंजू (हजारीबाग) के रूप में की गई है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: आबकारी घोटाले में कांग्रेस कार्यालय कुर्क हुआ, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र

 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से एक एआर 15 एम-4 अमेरिकन कार्बाइन राइफल, एक एआर 15 एम-4 कार्बाइन मैगजीन, एक 7.62 एमएम बोर पिस्तौल, एक 7.62 एमएम बोर मैगजीन, विभिन्न बोर के 28 राउंड जिंदा कारतूस और नौ मोबाइल फोन जब्त किए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़