Jharkhand: जमशेदपुर में घर से आभूषण लूटने के आरोप में चार गिरफ्तार

jewellery
ANI

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि गौड़ के घर में चोरी उस समय हुई जब परिवार 29 दिसंबर की रात को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था।

झारखंड के जमशेदपुर शहर में एक घर से 16 लाख रुपये के आभूषण लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महेश गौड़ ने एक दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद शनिवार को गिरफ्तारियां की गईं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि गौड़ के घर में चोरी उस समय हुई जब परिवार 29 दिसंबर की रात को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था।

उन्होंने बताया कि चोरों ने घर से करीब 16 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया और कुछ आभूषण बरामद किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़