झारखंड : ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

नेतरहाट पुलिस थाना के प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया, ‘‘महिलाएं सड़क किनारे बैठी थीं, तभी ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और दोनों वाहन की चपेट में आ गईं।’’ उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न करीब 10 बजे अराहंस गांव के पास हुई। उसने बताया कि मृतकों की पहचान सुषमा एक्का और पुष्पा एक्का के रूप में हुई है, जो एक ही परिवार की सदस्य थीं।

नेतरहाट पुलिस थाना के प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया, ‘‘महिलाएं सड़क किनारे बैठी थीं, तभी ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और दोनों वाहन की चपेट में आ गईं।’’ उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है। इस बीच, स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में नेतरहाट-महुआदांर रोड को करीब दो घंटे तक जाम रखा। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद रास्ते को खाली करा लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़