चाबी और चप्पल के चक्कर में फंसी जजपा, दिल्ली चुनाव से किया किनारा

jjp-stuck-in-key-and-chappal-affair-distanced-itself-from-delhi-election
अंकित सिंह । Jan 22 2020 3:49PM

दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ने का कारण बताते हुए जननायक जनता पार्टी ने आधिकारिक रूप से ट्वीट किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हमने चुनाव आयोग से चाबी या चप्पल का चुनाव चिन्ह दिए जाने का आग्रह किया था, जो किसी अन्य संगठन को दे दिए गए।

हरियाणा में भाजपा की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव से किनारा कर लिया है। जेजेपी के अध्यक्ष और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है। हालांकि दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया है कि वह और उनकी पार्टी दिल्ली में अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ने का कारण बताते हुए जननायक जनता पार्टी ने आधिकारिक रूप से ट्वीट किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हमने चुनाव आयोग से चाबी या चप्पल का चुनाव चिन्ह दिए जाने का आग्रह किया था, जो किसी अन्य संगठन को दे दिए गए। ऐसे में जननायक जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों न लड़ने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की अपील, अपने परिवार के कल्याण को ध्यान में रखकर करें वोट

आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली चुनाव में भाजपा और जेजेपी के बीच गठबंधन हो सकता है। भाजपा भी जाट वोटों को ध्यान में रखकर जेजेपी के साथ गठबंधन को तैयार थी पर इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़