जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 523 नए मामले, संक्रमितों की तादाद 17 हजार के पार

Coronavirus

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 7,483 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 9,517 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए संक्रमितों में से 88 लोग हाल में जम्मू-कश्मीर लौटे थे।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से शनिवार को नौ और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 305 पहुंच गई। वहीं संक्रमण के 523 नए मामले सामने आए हैं जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 17,000 के पार चला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कोविड-19 से संक्रमित नौ लोगों की मौत जम्मू-कश्मीर में हुई। इनमें से एक व्यक्ति की मौत जम्मू तथा आठ लोगों की मौत कश्मीर घाटी में हुई।’’ केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 305 हो गई है, जिनमें से 283 मौतें घाटी तथा 22 लोगों की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर की हत्या 

अधिकारियों ने बताया कि कुल नए मामलों में से जम्मू से 156 और कश्मीर से 367 मामले सामने आए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में 7,483 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 9,517 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए संक्रमितों में से 88 लोग हाल में जम्मू-कश्मीर लौटे थे। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में सबसे ज्यादा, मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में 145 और जम्मू में 66 मामले आए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़