जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर की हत्या

Kulgam

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी अब्दुल रशीद डार की गोली मारकर हत्या कर दी है। धिकारियों ने बताया कि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकवादियों ने डार को निशाना क्यों बनाया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड में बुधवार रात आतंकवादियों ने एक पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने अब्दुल रशीद डार को करीब साढ़े नौ बजे गोली मारी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकवादियों ने डार को निशाना क्यों बनाया। उन्होंने बताया कि पूर्व में डार आतकंवाद विरोधी अभियान से जुड़े थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़