विपक्ष पर लगातार उठा रहा है भारत के टीकाकरण पर सवाल, जेपी नड्डा ने दिया मुहतोड़ जवाब

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि सरकार ने कोविड-19 संकट से बेहतर तरीके से निपटना सुनिश्चित किया जबकि विपक्ष ने गैर-जिम्मदाराना रवैया अपनाया और टीकाकरण अभियान को लेकर आधारहीन आरोप लगाए।
आगरा (उप्र)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि सरकार ने कोविड-19 संकट से बेहतर तरीके से निपटना सुनिश्चित किया जबकि विपक्ष ने गैर-जिम्मदाराना रवैया अपनाया और टीकाकरण अभियान को लेकर आधारहीन आरोप लगाए। नड्डा ने कोविड-19 संकट से निपटने को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों की सराहना की।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की प्रमुख खबरें-- कोविड-19 के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चों का सहारा बने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
उत्तर प्रदेश दौरे के दूसरे दिन नड्डा ने आगरा में पार्टी संगठन की एक बैठक में हिस्सा लिया और इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, अब तक हमने टीके की 50 करोड़ खुराक दी हैं जबकि दिसंबर के अंत तक हम देश के 135 करोड़ लोगों का टीकाकरण करेंगे। यह विश्व का सबसे बड़ा और तेज टीकाकरण अभियान है।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय स्वच्छता श्रमदान उत्सव का शुभारम्भ किया
बैठक के दौरान नड्डा ने कहा कि सरकार ने कोविड संकट से निपटने के लिए बेहतर कार्य किया जबकि विपक्ष ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेताओं ने तो टीके के बारे में बेबुनियाद आरोप लगाए और इसे भाजपा का टीका करार दिया।
अन्य न्यूज़












