जंग ने किया केजरीवाल के अतिरिक्त सचिव का तबादला

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अतिरिक्त सचिव का तबादला करते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सचिव के पद पर पदस्थापित किया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अतिरिक्त सचिव का तबादला करते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सचिव के पद पर पदस्थापित किया है। डीएएनआईसीएस के एक अधिकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह उन्होंने सिसोदिया के सचिव सी. अरविन्द का तबादला किया था।

उपराज्यपाल की मंजूरी के साथ सेवा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव डी. वर्मा का स्थानांतरण किया गया है और अब उन्हें उपमुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़