जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने 47वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली

justice-sharad-arvind-bobde-takes-oath-as-chief-justice-of-india

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे का कार्यकाल 17 महीनों का है और वह 23 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत होंगे।

नई दिल्ली। जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने देश के 47 वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि जस्टिस बोबडे का कार्यकाल 17 महीनों का है और वह 23 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत होंगे।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के संगठन ने निवर्तमान सीजेआई रंजन गोगोई को दी विदाई

17 नवंबर को सेवानिवृत हुए पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे के नाम की सिफारिश की थी। 24 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर जन्मे जस्टिस बोबडे ने नागपुर यूनिवर्सिटी से ही कानून की पढ़ाई की। बाद में वह साल 2000 में बंबई हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे।

इसे भी पढ़ें: प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए न्यायमूर्ति रंजन गोगोई

इसके बाद जस्टिस बोबड़े साल 2012 में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने और साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति हुई। आपको बता दें कि अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में फैसला सुनाने वाले पांच जजों में जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े भी शामिल थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़