Kamal Khan Apology To Yogi: हाथ जोड़े फिर...खान में योगी का 'कमाल' का डर, जानें क्या है पूरा मामला

मूवी क्रिटिक की तरह योगी पर बस पोस्ट कर डाला जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया। कमाल खान ने एक ऐसा पोस्ट किया जिसे फौरन डिलीट भी करना पड़ा और हाथों हाथ योगी से हाथ जोड़कर माफी भी मांगनी पड़ी।
साल के पहले ही दिन कमाल खान योगी के सामने घुटने टेक चुके हैं। माफी मांग रहे हैं। दरअसल, केआरके के नाम से मशहूर कमाल खान ने योगी आदित्यनाथ जैसी शख्सियत पर पोस्ट करने से पहले उसकी सच्चाई जानने, उसके तथ्य को वेरीफाई करने की जरा सी जहमत नहीं उठाई। मूवी क्रिटिक की तरह योगी पर बस पोस्ट कर डाला जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया। कमाल खान ने एक ऐसा पोस्ट किया जिसे फौरन डिलीट भी करना पड़ा और हाथों हाथ योगी से हाथ जोड़कर माफी भी मांगनी पड़ी।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: युवती ने धारदार हथियार से की पड़ोसी की हत्या
केआरके के खिलाफ एफआईआर दर्ज
केआरके ने फर्जी पोस्ट साझा करने के लिए माफी मांग ली है और उसे डिलीट भी कर दिया है, लेकिन लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है। यह एफआईआर लखनऊ के नरही इलाके के राजकुमार तिवारी की शिकायत पर दर्ज की गई है। तिवारी ने आरोप लगाया है कि केआरके ने आदित्यनाथ के बारे में फर्जी पोस्ट साझा करके हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और उत्तर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की है। तिवारी ने अपनी शिकायत में लिखा, एक फर्जी अखबार की क्लिपिंग का इस्तेमाल करके महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) के नाम से एक झूठा और फर्जी बयान दिया गया है। यह उनकी छवि खराब करने का प्रयास है, जो निंदनीय है। इससे हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने अब केआरके के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें: 'विकसित भारत' के लिए CM Yogi का 'UP Model', बोले- PM Modi के नेतृत्व में बदल देंगे तस्वीर
अपने माफीनामे वाले पोस्ट में कमाल खान ने साफ लिखा कि जब मुझे पता चला कि यह फेक न्यूज़ है तो मैंने कुछ देर बाद ही पोस्ट को डिलीट कर दिया। मैं भविष्य में और सचेत रहने की कोशिश करूंगा।
अन्य न्यूज़












