मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री बने कमलनाथ, शपथ समारोह में दिखी विपक्षी एकता

kamal-nath-takes-oath-as-the-18th-chief-minister-of-madhya-pradesh

मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भव्य समारोह में कमलनाथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भोपाल। मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भव्य समारोह में कमलनाथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि 15 साल के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है। वहीं कमलनाथ मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री बने। इस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, फारुख अब्दुल्ला, शरद यादव समेत तमाम विपक्षी मौजूद रहे।  

इसे भी पढ़ें: गहलोत ने CM और सचिन पायलट ने डिप्टी CM के तौर पर ली पद की शपथ

हालांकि, इस समारोह में अखिलेश यादव, मायावती, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल नहीं पहुंचे। यह समारोह भोपाल के जम्हूरी मैदान में सम्पन्न हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़