कर्नाटक सीएम कुर्सी का घमासान: खड़गे बोले- आलाकमान सुलझाएगा, राहुल-सोनिया से होगी बात

Kharge
ANI
अंकित सिंह । Nov 26 2025 4:13PM

कर्नाटक सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आलाकमान द्वारा समाधान का भरोसा दिलाया है, जो सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सत्ता-साझाकरण समझौते से उपजी है। यह बयान ऐसे समय आया है जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, दोनों ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करने की बात कह चुके हैं, जबकि गृह मंत्री जी परमेश्वर भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बने हुए हैं। कर्नाटक नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस के भीतर सत्ता की खींचतान जारी है।

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ शीर्ष स्तर पर चर्चा के बाद इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वहाँ की जनता ही बता सकती है कि सरकार क्या कर रही है। लेकिन मैं यह कहना चाहूँगा कि हम ऐसे मुद्दों को सुलझा लेंगे। हाईकमान के लोग - राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मैं एक साथ बैठकर इस पर विचार-विमर्श करेंगे... हम आवश्यक मध्यस्थता करेंगे।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक CM की कुर्सी पर घमासान, प्रियांक खड़गे बोले- आलाकमान के फैसले पर सब सहमत, मतभेद की बात गलत

कांग्रेस सरकार के 20 नवंबर को अपने पांच साल के कार्यकाल के आधे पड़ाव पर पहुंचने के बाद राज्य में सीएम बदलने की सुगबुगाहट के बीच हाल के हफ्तों में पार्टी के भीतर सत्ता की खींचतान तेज हो गई है। ऐसा 2023 में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के बीच कथित सत्ता-साझाकरण समझौते की पृष्ठभूमि में हो रहा है। खड़गे की टिप्पणी कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के चेहरे में बदलाव की बढ़ती अटकलों के बीच आई है, जो सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच 2023 के "सत्ता-साझाकरण समझौते" से प्रेरित है, जिसका राजनीतिक हलकों में अक्सर उल्लेख किया गया है।

इससे पहले, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि वह और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कांग्रेस आलाकमान के फैसले को स्वीकार करेंगे और उसके अनुसार काम करेंगे। सिद्धारमैया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि डी.के. शिवकुमार और मुझे पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करना चाहिए। आलाकमान जो भी फैसला करेगा, डी.के. शिवकुमार और मुझे उससे सहमत होना चाहिए। हम पार्टी आलाकमान के फैसले के अनुसार काम करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में CM पद को लेकर घमासान: सिद्धारमैया ने आलाकमान से भ्रम दूर करने की अपील, शिवकुमार खेमे का दिल्ली में डेरा

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अटकलों के बारे में मीडिया के कई सवालों का अस्पष्ट जवाब दिया। डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं विवेक में विश्वास करता हूँ। हमें विवेक के अनुसार काम करना चाहिए। मैं पार्टी को शर्मिंदा या कमजोर नहीं करना चाहता। इस बीच, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी संकेत दिया है कि दलित संगठनों की दलित मुख्यमंत्री की मांग के बीच वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बने हुए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़