कर्नाटक के मुख्यमंत्री का दावा, मेट्रो के दूसरे चरण का काम 2024 तक पूरा होगा

Karnataka CM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को अधिकारियों से बेंगलुरू मेट्रो के दूसरे चरण का काम निर्धारित समय सीमा से एक साल पहले 2024 तक पूरा करने को कहा।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को अधिकारियों से बेंगलुरू मेट्रो के दूसरे चरण का काम निर्धारित समय सीमा से एक साल पहले 2024 तक पूरा करने को कहा। बोम्मई ने कहा, “आपने दूसरे चरण के लिए 2025 की समय सीमा निर्धारित की है, लेकिन आप इसे 2024 तक पूरा कर दें। आप इसकी फिर से योजना बनाएं और पुनर्निर्धारित करें ताकि आप इसे जल्द से जल्द पूरा कर सकें क्योंकि मेट्रो रेल के काम से लोगों को बहुत परेशानी होती है।”

इसे भी पढ़ें: संगीत सोम बोले- जहां-जहां मंदिर तोड़कर बनाई गईं मस्जिदें, वहां भाजपा फिर से बनाएगी मंदिर

बोम्मई टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ऊर्जा द्वारा छावनी से शिवाजी नगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रेल लाइन के लिए सुरंग बनाने में मिलती सफलता के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि परियोजना के जल्द पूरा होने से लोगों को अपने गंतव्य तक तेजी से पहुंचने और यातायात जाम को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं मेट्रो रेल के काम की प्रगति की निगरानी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे ग्वालियर में मेगा रोड शो, रथ पर रहेंगे महाराज सवार

मुख्यमंत्री ने कहा, “किसी भी कीमत पर दूसरे चरण को 2024 तक पूरा किया जाना चाहिए। बोम्मई ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक मेट्रो रेल सुविधा देने का विचार है और केंद्र ने भी वित्तीय मदद देकर काम पूरा कराने में अपनी रुचि दिखाई है। बेंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार, गोटीगेरे से नागवारा तक 21.26 किलोमीटर की नई लाइन (लाइन -छह) परियोजना के दूसरे चरण का हिस्सा है। छावनी से शिवाजी नगर स्टेशन तक सुरंग खोदने का काम 30 जुलाई 2020 को शुरू हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़