रायबरेली में राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार

 DK Shivakumar Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शिवकुमार ने चुनाव के बाद देश में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ के सत्ता में आने का भरोसा भी जताया। शिवकुमार ने कहा, मैं उत्तर प्रदेश में (लोकसभा) चुनाव प्रचार के लिए रायबरेली जा रहा हूं। मैं दो दिनों तक यहां नहीं रहूंगा, मैं आज जा रहा हूं।

बेंगलुरु। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए प्रचार करेंगे, जो उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शिवकुमार ने चुनाव के बाद देश में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के सत्ता में आने का भरोसा भी जताया। शिवकुमार ने कहा, मैं उत्तर प्रदेश में (लोकसभा) चुनाव प्रचार के लिए रायबरेली जा रहा हूं। मैं दो दिनों तक यहां (बेंगलुरु) नहीं रहूंगा, मैं आज जा रहा हूं। 

मैंने अनुरोध किया है कि मेरा जन्मदिन (15 मई) मनाने के लिए कोई भी (मेरे आवास के पास) न आए और कोई जश्न नहीं होना चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, हर जगह अच्छा माहौल है। ‘इंडिया’ गठबंधन जीतेगा और मुझे विश्वास है कि हम सरकार बनाएंगे। रायबरेली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पहले राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी, उनकी दादी इंदिरा गांधी और उनके दादा फिरोज गांधी कर चुके हैं। रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में सात चरण के आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। राहुल गांधी ने केरल के वायनाड क्षेत्र से भी मौजूदा लोकसभा चुनाव लड़ा, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir में LOC के पास से पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

शिवकुमार ने पहले ही अपने समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से आग्रह किया है कि वे राज्य में गंभीर सूखे के मद्देनजर 15 मई को उनका जन्मदिन न मनाएं और उनके आवास या कार्यालय भी न आएं क्योंकि वह चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गिराने के लिए महाराष्ट्र मॉडल दोहराने के प्रयासों के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कथित बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उनकी (शिंदे की) अपनी सरकार संकट में होगी क्योंकि वहां चीजें उलट सकती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़