Karnataka Election: बीएस येदियुरप्पा बोले- भाजपा के पक्ष में जनता, पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार

BS Yediyurappa
ANI
अंकित सिंह । Mar 13 2023 1:16PM

बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने नरेंद्र मोदी को लेकर पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मुझ पर भरोसा है और मुझे उन पर भरोसा है।

कर्नाटक में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत वहां झोंक दी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं और कई योजनाओं और कार्यक्रमों का लोकार्पण तथा शिलान्यास कर रहे हैं। कर्नाटक में इस वक्त भाजपा की सरकार है। भाजपा ने पिछले ही साल पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की जगह बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया है। हालांकि, येदियुरप्पा को भी खूब महत्व दिया जा रहा है। इन सबके बीच बीएस येदियुरप्पा ने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा कर्नाटक में पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी और एक बार फिर से सरकार बनाएगी।

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने Hubballi में दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को राष्ट्र को समर्पित किया, Guinness World Record से मिल चुकी है मान्यता

बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने नरेंद्र मोदी को लेकर पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मुझ पर भरोसा है और मुझे उन पर भरोसा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मोदी जी फिर से पीएम बनें, यह सुनिश्चित करने के लिए हम कर्नाटक विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। बीएस येदियुरप्पा ने यह बात भी कही कि जनता की प्रतिक्रिया भाजपा के पक्ष में है। हम पूर्ण बहुमत प्राप्त करेंगे और कर्नाटक में सरकार बनाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Congress पर नरेंद्र मोदी का निशाना, कहा वो मेरी कब्र खोदने में व्यस्त और मैं गरीबो का जीवन बेहतर बनाने में लगा हूं

इसके अलावा भाजपा नेता ने राहुल गांधी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि राहुल गांधी अन्य देशों, खासकर लंदन की अपनी यात्रा के दौरान इस तरह की बातें करेंगे। कोई भी उनके बयानों की सराहना नहीं करेगा। हाल में राहुल गांधी विदेश दौरे पर गए थे। वहां उन्होंने भारत को लेकर कई बड़ी बातें कहीं। इतना ही नहीं, उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। इसी कड़ी में उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि संसद में उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। इसी को लेकर भाजपा की ओर से पलटवार किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़