महादयी प्राधिकरण के फैसले के खिलाफ अपील करेगी कर्नाटक सरकार

karnataka-government-will-appeal-against-the-decision-of-the-mahadayee-authority
[email protected] । Sep 26 2018 7:43PM

शिवकुमार ने दावा किया कि फैसले में कर्नाटक को न्याय नहीं मिला और सरकार सभी परियोजनाओं पर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार करेगी तथा विशेष अनुमति याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है

बेंगलुरू। कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डी के शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि अंतर-राज्य जल विवाद पर महादयी नदी जल प्राधिकरण के फैसले के खिलाफ उनका प्रदेश अपील करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में कानूनी और तकनीकी विशेषज्ञों से परामर्श कर रही है तथा आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करने के लिए जल्दी ही सर्वदलीय बैठक बुलायी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसले की समीक्षा के लिए फिर से प्राधिकरण और उच्चतम न्यायालय जाने का फैसला किया है।

शिवकुमार ने दावा किया कि फैसले में कर्नाटक को न्याय नहीं मिला और सरकार सभी परियोजनाओं पर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार करेगी तथा विशेष अनुमति याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है। प्राधिकरण ने अगस्त में फैसला दिया था कि कर्नाटक को नदी से 13.5 टीएमसी पानी मिलेगा और दो संबंधित राज्यों - गोवा तथा महाराष्ट्र को क्रमशः 24 टीएमसी और 1.33 टीएमसी पानी की अनुमति होगी।

वह गोवा की सीमा से लगे बेलगावी जिले के कंकुंबी जाने के क्रम में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस अटकल को खारिज कर दिया कि कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन या कांग्रेस के अंदर कोई मतभेद है। उन्होंने कहा, ‘‘यह आपकी (मीडिया की) धारणा है। सबकुछ ठीक है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़