बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिये प्रभावी ढंग से काम कर रही कर्नाटक सरकार: येदियुरप्पा

Karnataka government

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी की राज्य की अर्थव्यवस्था जल्द ही पटरी पर लौट आएगी। येदियुरप्पा ने कहा, उत्तरी कर्नाटक के कई जिले बाढ़ प्रभावित हैं और मैं वहां के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार उनके साथ है।

मैसूरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में भारी बारिश और उसके बाद बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिये प्रभावी ढंग से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी की राज्य की अर्थव्यवस्था जल्द ही पटरी पर लौट आएगी। येदियुरप्पा ने कहा, उत्तरी कर्नाटक के कई जिले बाढ़ प्रभावित हैं और मैं वहां के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार उनके साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीती रात मुझसे बात कर हालात का जायजा लिया।उन्होंने मुझे केन्द्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। मैसुरू में दशहरा से संबंधित दस दिवसय कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने उपायुक्तों के साथ बाढ़ प्रभावित जिलों के हालात की समीक्षा की और राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक खुद इन इलाकों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बारिश और बाढ़ संबंधी घटनाओं में जान गंवाने वालों के परिजनों और अपनी आजीविका तथा संपत्ति खोने वाले लोगों को एक हफ्ते के अंदर मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर, कई मकान क्षतिग्रस्त, अब तक 28 लोगों की मौत

येदियुरप्पा ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि मुआवजे के बारे में कोई शिकायत न मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन 51,810 किसानों के बैंक खातों में 36.57 करोड़ रुपये उत्पादन सब्सिडी हस्तांतरित कर दी गई है, जिनकी फसल बर्बाद हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़