कर्नाटक में कोरोना की 108 प्रयोगशालाएं, रोजाना हो रही 50 हजार से अधिक जांच: के सुधाकर

K Sudhakar

शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि कर्नाटक ने लगातार अपनी जांच क्षमता बढ़ाई है, प्रयोगशालाएं दो से बढ़कर आज 108 हो गई हैं। पिछले पांच दिनों में 3,23,753 नमूनों की जांच की गई, प्रतिदिन 50,000 से अधिक जांच की गई हैं।

बेंगलुरू। कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 की जांच धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है और अभी प्रति दिन यहां 50 हजार से अधिक जांच की जा रही हैं। सुधाकर ने ट्वीट कया, ‘‘कर्नाटक ने लगातार अपनी जांच क्षमता बढ़ाई है, प्रयोगशालाएं दो से बढ़कर आज 108 हो गई हैं। पिछले पांच दिनों में 3,23,753 नमूनों की जांच की गई, प्रतिदिन 50,000 से अधिक जांच की गई हैं। कल हमने 25 लाख नमूनों की जांच का आंकड़ा पार कर दिया, अभी तक कुल 25,13,555 नमूनों की जांच की गई है।’’ कुल 25,13,555 नमूनों की जांच में से, 59,787 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई, जिनमें से 24,587 ‘रैपिड एंटीजन जांच’ थीं। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार कोरोना वायरस से संक्रमित, दो दिनों से पीठ में था दर्द 

मंत्री ने हाल ही में कहा था कि सरकार की योजना प्रतिदिन 75,000 नमूनों की जांच करने की है। कनार्टक में 25 अगस्त शाम तक कोविड-19 के 2.91 लाख मामले सामने आए थे। इनमें से 2,04,439 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 4,958 लोगों की मौत हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़