News Raftaar I Karnataka, Sachin Pilot, Article 370, Maharashtra, Pakistan की खबरें I Prabhasakshi

raftar pic
Prabhasakshi
अंकित सिंह । May 15 2023 5:42PM

आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधायी प्रारूपण पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विधायी प्रारूपण विज्ञान और कला नहीं है बल्कि कौशल है जिसको आत्मा के साथ जोड़कर लागू करना है।

Karnataka: आलाकमान करेगा CM पर फैसला

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। कर्नाटक में कांग्रेस को जबरदस्त बहुमत मिली है। अब कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर माथापच्ची जारी है। इन सबके बीच कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की रेस में दो नाम शामिल हैं। एक और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया है तो दूसरी और कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार। कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने को लेकर नवनिर्वाचित विधायकों की राय जानने के बाद अब तीनों पर्यवेक्षक जल्द ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे और ऐसे में पूरी निगाहें पार्टी आलाकमान पर टिक गई हैं। 

अमित शाह ने 370 का किया जिक्र

आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधायी प्रारूपण पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विधायी प्रारूपण विज्ञान और कला नहीं है बल्कि कौशल है जिसको आत्मा के साथ जोड़कर लागू करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 मूल संविधान के इंडेक्स में अस्थायी हिस्सा था, तो ऐसे में यह हमेशा के लिए कैसा बना रह सकता है। 

भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र होगा: राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र में साइबरखतरों में वृद्धि के बीच प्रौद्योगिकी की प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र होगा। सिंह ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में उन्नत प्रौद्योगिकी रक्षा संस्थान (डीआईएटी) के दीक्षांत समारोह में कहा कि देश अब आत्मनिर्भर बन रहा है और आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार भारत 2027 तक विश्व अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर आ जाएगा।

हिंसा पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि कुछ ऐसे संगठन एवं लोग हैं जो चाहते हैं कि राज्य अस्थिर रहे लेकिन सरकार उन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने पुणे में पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि जो लोग दंगा भड़का रहे हैं, उन्हें बेनकाब किया जाएगा और सरकार उन्हें कामयाब नहीं होने देगी। 

पहलवान वैश्विक मंच पर ले जाएंगे अपना विरोध प्रदर्शन

मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं करने की स्थिति में विदेशों के ओलंपिक पदक विजेताओं और खिलाड़ियों से संपर्क करके अपने आंदोलन को वैश्विक मंच पर ले जाने का फैसला किया है। पहलवानों ने सोमवार को कहा कि आंदोलन को लेकर एक बड़ा फैसला 21 मई के बाद लिया जाएगा। 

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को अदालत का नोटिस

बजरंग दल के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी और कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में इसकी तुलना प्रतिबंधित संगठन ‘पीएफआई’ से करने को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ दर्ज 100 करोड़ रुपये के मानहानि के मामले में एक स्थानीय अदालत ने उन्हें नोटिस जारी किया है। 

पायलट का अपनी ही पार्टी की सरकार को अल्टीमेटम

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को राजस्‍थान में अपनी ही पार्टी की सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उसने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच सहित तीन मांगें नहीं मानी तो वह पूरे राज्‍य में आंदोलन करेंगे। पायलट ने इसके लिए राज्‍य की कांग्रेस सरकार को इस महीने के आखिर तक यानी 15 दिन का समय दिया है।

रोहित और कोहली को टेस्ट, वनडे के लिये तरोताजा रखें

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अब टेस्ट और वनडे पर फोकस करना चाहिये जबकि तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवाओं को टी20 में आजमाना चाहिये। उन्होंने कहा कि रोहित, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खुद को साबित कर चुके हैं। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मौके देने चाहिये ताकि रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी वनडे और टेस्ट के लिये तरोताजा रहें।

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी

स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक...बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी...पांच महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गये। विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा एशिया तथा यूरोप के बाजारों में मजबूत रुख से बाजार को समर्थन मिला।

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस बोले- आ गया चुनाव कराने का वक्त

पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट से आ रही तस्वीरें हैरान करने वाली हैं। सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को हटाने के लिए प्रस्ताव भी लाने की तैयारी की जा रही है। वहीं पूरे मामले में चीफ जस्टिस की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने देश में चुनाव कराने की जरूरत बताया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़