कर्नाटक ने कोरोना के टीके की आपूर्ति के वास्ते कमर कसी: स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 24 2020 3:59PM
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों के लिए स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों का आंकड़ा पहले ही तैयार कर लिया गया है। उनके अनुसार करीब 80 फीसद निजी अस्पतालों ने भी अपने ऐसे आंकड़े दे दिये हैं और बाकी 20 फीसद द्वारा एक सप्ताह के अंतर आंकड़े तैयार किये जाने की संभावना है।
बेंगलुरु। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. टी सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि जैसा कि केंद्र ने सलाह दे रखी है, जब भी कोविड-19 का टीका आएगा, राज्य सरकार ने उसकी आपूर्ति, वितरण और टीकाकरण के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संबंधित राज्य कार्यबल ने हाल ही एक बैठक की और टीका के भंडारण एवं आपूर्ति संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के नियमों के अनुसार सरकार ने 29,451 टीकाकरण स्थलों और 10008 टीका लगाने वालों की पहचान की है।’’
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कोविड-19 पर गठित समिति ने दिसंबर में स्कूलों को नहीं खोलने की सिफारिश की
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों के लिए स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों का आंकड़ा पहले ही तैयार कर लिया गया है। उनके अनुसार करीब 80 फीसद निजी अस्पतालों ने भी अपने ऐसे आंकड़े दे दिये हैं और बाकी 20 फीसद द्वारा एक सप्ताह के अंतर आंकड़े तैयार किये जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस टीके के भंडारण एवं वितरण के लिए 2855 वितरण श्रृंखला केंद्र हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ बेहतर आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क और समयबद्ध तरीके से टीके के वितरण के लिए बेंगलुरु शहरी, शिवमोगा और बेल्लारी में नये क्षेत्रीय टीका भंडार बनाने का प्रस्ताव है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़