कर्नाटक को ‘उड़ता पंजाब’ नहीं बनने देंगे: मंत्री

[email protected] । Mar 24 2017 2:51PM

कर्नाटक विधान परिषद में भाजपा के एक पार्षद की ओर से मादक पदार्थ का मुद्दा उठाए जाने के बाद राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि वह राज्य को ‘उड़ता पंजाब’ नहीं बनने देंगे।

बेंगलुरू। कर्नाटक विधान परिषद में भाजपा के एक पार्षद की ओर से मादक पदार्थ का मुद्दा उठाए जाने के बाद राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि वह राज्य को ‘उड़ता पंजाब’ नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मादक पदार्थों के खतरे को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। ‘उड़ता पंजाब’ एक हिन्दी फिल्म का नाम है, जिसमें पंजाब के युवाओं में मादक पदार्थों की लत का मुद्दा उठाया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में मादक पदार्थ के खतरे को रोकने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान विशेषकर बेंगलुरू ओर मेंगलुरू में शुरू हुआ है। हम बेंगलुरू को पंजाब के रास्ते पर नहीं जाने देंगे। उड़ता पंजाब यहां नहीं होगा।’’ मंत्री ने विधान परिषद में भाजपा के एक पार्षद लहर सिंह के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। परिषद में इस मुद्दे को उठाते हुए सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह राज्य में मादक पदार्थों के खतरे से निपटने के लिए कार्रवाई नहीं कर रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरतापूर्वक लिया है और पुलिस को निर्देश दिया है कि वह नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस को ऐसी खबर मिली है कि कॉलेज के निकट स्थित छोटी दुकानें नशीली पदार्थों को बेचने में शामिल है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़