कश्मीर की 12वीं कक्षा की टॉपर ने ट्रोलर्स को दिया कड़ा जवाब, खुद को अच्छा मुसलमान साबित करने के लिए हिजाब पहनने की जरूरत नहीं

Aroosa
अभिनय आकाश । Feb 13 2022 5:58PM

'हिजाब' नहीं पहनने की वजह से उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। ट्रोल्स को जवाब देते हुए परवेज ने कहा कि वह इस्लामिक सिद्धांतों का पालन करती हैं और खुद को एक अच्छा मुस्लिम साबित करने के लिए उन्हें हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है।

हिजाब नहीं पहनने को लेकर ट्रोल किए जाने पर कश्मीर की 12वीं कक्षा की टॉपर ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि खुद को अच्छा मुसलमान साबित करने के लिए हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है। श्रीनगर निवासी अरुसा परवेज ने साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था। 'हिजाब' नहीं पहनने की वजह से उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। ट्रोल्स को जवाब देते हुए परवेज ने कहा कि वह इस्लामिक सिद्धांतों का पालन करती हैं और खुद को एक अच्छा मुस्लिम साबित करने के लिए उन्हें हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, आगे की पड़ताल जारी

इंडिया टुडे से बात करते हुए, अरुसा परवेज ने कहा, "मुझे अल्लाह में विश्वास है और इस्लामी सिद्धांतों का पालन करती हूं। मुझे खुद को एक अच्छा मुस्लिम साबित करने के लिए हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है।" अरोसा परवेज ने कहा कि वह ऑनलाइन ट्रोलिंग से काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा, "मैं इससे परेशान नहीं हूं लेकिन सोशल मीडिया पर इन टिप्पणियों के बाद मेरे माता-पिता बहुत चिंतित हैं।" 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के हाल ही में घोषित परिणामों में साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अरुसा परवेज का सम्मान किया गया।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर के पत्रकार के खिलाफ आतंकवाद के महिमांडन करने के आरोप में प्राथमिकी

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के इलाहीबाग इलाके की रहने वाली अरोसा परवेज ने साइंस स्ट्रीम में 500 (99.80 फीसदी) में से 499 अंक हासिल किए हैं। श्रीनगर के उपायुक्त मोहम्मद एजाज असद ने उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान उनका सम्मान किया। परवेज को उनकी सफलता के लिए प्रोत्साहन के रूप में उत्कृष्टता प्रमाण पत्र, एक ट्रॉफी और 10,000 रुपये के चेक से सम्मानित किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़