कश्मीर कोई मुद्दा नहीं, आतंकवाद पर बात करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह

kashmir-is-not-an-issue-pakistan-should-talk-on-terrorism-rajnath-singh
[email protected] । Dec 2 2018 4:40PM

कश्मीर के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कथित बयान पर सिंह ने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी यह संदेश देना चाहता हूं... मुद्दा कश्मीर नहीं है।

 जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को पेशकश की कि अगर वह अपने दमखम पर आतंकवाद का मुकाबला नहीं कर पा रहा है तो भारत की मदद ले सकता है। इसके साथ ही सिंह ने कहा कि देश से नक्सलवाद अगले पांच साल में खत्म हो जाएगा। चुनावी दौरे पर यहां आए सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अगर अफगानिस्तान में अमेरिका का सहयोग लेकर तालिबान के खिलाफ लड़ाई हो सकती है तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई क्यों नहीं हो सकती। पाकिस्तान को अगर लगता है कि वह अकेले अपने दमखम पर आतंकवाद का मुकाबला नहीं कर सकता तो अपने पड़ोसी देश भारत से भी वह सहयोग ले सकता है।’’ 

कश्मीर के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कथित बयान पर सिंह ने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भी यह संदेश देना चाहता हूं... मुद्दा कश्मीर नहीं है। कश्मीर तो भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। मुद्दा है तो आतंकवाद और अगर आतंकवाद पर पाकिस्तान बात करना चाहता है तो बात हो सकती है।’’ 

यह भी पढ़ें: राजनाथ का राहुल को जवाब, हिन्दुत्व को जाति, पंथ से जोड़कर ना देखें, यह जीवन शैली है

गृह मंत्री ने कहा ‘‘मैं यह दावा नहीं करना चाहता कि आतंकवाद समाप्त हो गया हैं लेकिन साढ़े चार साल में देश में आतंकवाद की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई। यह केवल कश्मीर में सिमट गया है। वहां भी हालात सुधर रहे हैं। हमने पूरे जम्मू कश्मीर को राजनीतिक प्रक्रिया में लाकर खडा किया है। आतंकवाद का जहां तक सवाल है इसमें कोई दो मत नहीं है कि यह सबकुछ पाक प्रायोजित है।’’ 

यह भी पढ़ें: J&K में सरकार बनाने की भाजपा की कोशिशों पर उमर ने जेटली से मांगा जवाब

गृहमंत्री ने कहा कि देश और देश की सीमाएं सुरक्षित हैं आतंकवाद में कमी आई है और नक्सलवाद अगले कुछ साल में खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि देश सुरक्षित है। जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। देश का मस्तक ऊंचा रहेगा।’’ सिंह ने कहा, ‘‘बीते चार साल में पहले की तुलना में नक्सलवाद में 50-60 प्रतिशत की कमी आई है। 90 जिलों का नक्सलवाद आठ नौ जिलों में सिमट कर रह गया है। तीन से पांच साल में यह नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा।’’

मनमोहन सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो छुपाया क्यों: राजनाथ

केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने रविवार को सवाल उठाया कि अगर मनमोहन सिंह सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो उसे छुपाकर क्यों रखा गया। इसके साथ ही सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लिए मंदिर व गाय चुनावी स्टंट हो सकता है लेकिन भाजपा के लिए यह सांस्कृतिक जीवन का हिस्सा है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को उदयपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ‘सैन्य फैसले’ को भी ‘राजनीतिक संपत्ति’ बना दिया जबकि यही काम पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार ने भी तीन बार किया था।

इस बारे में पूछे जाने पर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आज बता रहे हैं वे । तब देश को क्यों नहीं बताया गया ? अगर हमारी सेना ने यदि अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया था तो क्या इस देश को इस बात की जानकारी नहीं होनी चाहिए थी। क्यों सेना के शौर्य और पराक्रम को छिपाकर रखने की कोशिश की गयी? किसका भय था? मैं इस सवाल का जवाब चाहता हूं।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़