कश्मीर का मसला हुआ समाप्त, अब पीओके पर होगी बात: दरगाह दीवान

kashmir-issue-is-over-now-discusse-on-pok-dargah-diwan
[email protected] । Aug 5 2019 5:19PM

खान ने कहा, ‘‘अस्थाई अनुच्छेद 370 को हटाकर सरकार ने जनता से किये वादे को पूरा किया है।’’ उन्होंने लद्दाख पर सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘कश्मीर के लिए अब तरक्की के रास्ते खुल गये और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये मसला आज से खत्म हो गया।’

अजमेर। अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन अली खान ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर सोमवार को कहा कि आज का दिन देश के लिए है ऐतिहासिक दिन है और इस दिन को स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने पर संसद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘अब बात होगी पीओके पर होगी और अब कश्मीर का मसला समाप्त हो गया है।’’

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370: जानिए कौन-कौन हैं सरकार के पक्ष और विपक्ष में

खान ने कहा, ‘‘अस्थाई अनुच्छेद 370 को हटाकर सरकार ने जनता से किये वादे को पूरा किया है।’’ उन्होंने लद्दाख पर सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘कश्मीर के लिए अब तरक्की के रास्ते खुल गये और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये मसला आज से खत्म हो गया।’’ दरगाह दीवान ने कहा, ‘‘आज पूरा देश सरकार के साथ है और प्रवासी भारतीय भी इसका स्वागत कर रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़