Eid al-Adha 2024 से पहले सज गये Kashmir के बाजार, इस बार कुर्बानी के लिए मार्केट में ऊंट भी हैं उपलब्ध

kashmir camel eid
Prabhasakshi

प्रभासाक्षी से बात करते हुए फिरदौस अहमद ने कहा कि ईद के लिए राजस्थान से श्रीनगर तक दो ऊंट लाने में उन्हें एक महीने का समय लगा। उनकी दुकान फोटो स्पॉट बन गई है क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों से लोग यहां फोटो लेने के लिए आ रहे हैं।

देशभर में ईद-उल-अजहा की तैयारियां बड़े जोरशोर से चल रही हैं। इसी क्रम में कश्मीर में भी ईद का उत्साह देखा जा रहा है। इस बार खास बात यह है कि सालों बाद ईद से पहले श्रीनगर के बाजार में ऊंटों की बिक्री हो रही है। ईद से पहले श्रीनगर के विभिन्न इलाकों से लोग ऊंटों के साथ सेल्फी लेने भी आ रहे हैं। प्रभासाक्षी संवाददाता ने ईद-उल-अजहा पर बाजार की रौनक देखने के दौरान ऊंट विक्रेता से बातचीत की। इस दौरान राजस्थान से ऊंट लेकर आये फ़िरदौस अहमद ने कहा कि वह पैदल चलकर यहां आये हैं क्योंकि ऊँटों को वाहनों पर नहीं ले जाया सकता।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में सुरक्षा के लिए कई नई चुनौतियां उभरते देख Modi ने जो फैसला किया है उसका बड़ा असर होने वाला है

प्रभासाक्षी से बात करते हुए फिरदौस अहमद ने कहा कि ईद के लिए राजस्थान से श्रीनगर तक दो ऊंट लाने में उन्हें एक महीने का समय लगा। उनकी दुकान फोटो स्पॉट बन गई है क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों से लोग यहां फोटो लेने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ये दो ऊंट ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी के लिए खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि हर साल मैं कुर्बानी के लिए ग्राहकों को बेचने के लिए ऊंट खरीदता हूं।" फिरदौस ने कहा कि वैसे यह काफी महंगा है लेकिन बड़े परिवार वाले लोग भेड़ के बजाय ऊंट खरीदते हैं।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़