कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं के खिलाफ IAS छोड़ने का फैसला: शाह फैसल

kashmirs-ias-topper-shah-faesal-resigns-to-protest-unabated-killings-in-state
[email protected] । Jan 9 2019 5:44PM

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 में देशभर में शीर्ष पर रहे शाह फैसल ने फेसबुक में एक पोस्ट साझा किया।

श्रीनगर। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 में देशभर में शीर्ष पर रहे शाह फैसल ने बुधवार को भारतीय मुसलमानों को हाशिये पर धकेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कश्मीर में कथित हत्याओं के खिलाफ आईएएस से इस्तीफा देने का फैसला किया है। फैसल ने फेसबुक पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। 

इसे भी पढ़ें: आतंकवाद की ओर युवाओं का बढ़ रहा झुकाव चिंता का विषय

उन्होंने लिखा कि कश्मीर में लगातार हत्याओं के मामलों और केंद्र सरकार की ओर से कोई गंभीर प्रयास नहीं होने के चलते, हिंदूवादी ताकतों द्वारा करीब 20 करोड़ भारतीय मुस्लिमों को हाशिये पर डालने की वजह से उनके दोयम दर्जे का हो जाने, जम्मू कश्मीर राज्य की विशेष पहचान पर कपटपूर्ण हमलों तथा भारत में अति-राष्ट्रवाद के नाम पर असहिष्णुता एवं नफरत की बढ़ती संस्कृति के विरुद्ध मैंने आईएएस से इस्तीफे का फैसला किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़