कवींद्र गुप्ता बने J&K के उपमुख्यमंत्री, सात अन्य ने मंत्री के रूप में शपथ ली

Kavindar Gupta, J & K Deputy Chief Minister, seven others sworn in as minister
[email protected] । Apr 30 2018 6:14PM

जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता और सात अन्य ने राज्य की पीडीपी भाजपा गठबंधन सरकार के मंत्री के रूप में आज शपथ ली।

जम्मू। जम्मू। जम्मू कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार में राज्य विधानसभा अध्यक्ष कविंदर गुप्ता, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा और छह अन्य ने आज मंत्री के रूप में शपथ ली। प्रदेश के कठुआ में आठ साल की लड़की से बलात्कार और हत्या के आरोपियों के समर्थन में आयोजित रैली में शामिल होने वाले भाजपा के दो मंत्रियों-लाल सिंह और चंद्रप्रकाश गंगा-को इस महीने की शुरूआत में अपने अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। राज्य मंत्रीपरिषद में यह फेरबदल इसी का नतीजा है। आठ मंत्रियों में से छह भाजपा के जबकि दो पीडीपी के हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ।के पुराने कार्यकर्ता गुप्ता राज्य के नये उपमुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने निर्मल सिंह का स्थान लिया है। 

निर्मल ने कल रात पदेश के उपमुख्यमंत्री के पद से त्यगपत्र दे दिया था ।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। माधव ने कहा कि आज हुए इस फेरबदल का कठुआ मामले से कोई लेना-देना नहीं है ।माधव ने संवाददाओं से कहा, ‘‘हमारी सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए है । इसलिए हमने फेरबल का निर्णय किया और नये चेहरों को अवसर दिया गया है।’’ मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंत्रिपरिषद में शामिल किये गए नये मंत्रियों को बधाई दी है । इन मंत्रियों को राज्यपाल एन एन वोहरा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवायी। 

गुप्ता और शर्मा के अलावा भाजपा के जिन नये चेहरों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी है उनमें कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया तथा सांबा के विधायक दविंदर कुमार मान्याल शामिल हैं। राज्य सरकार में परिवहन राज्य मंत्री सुनील शर्मा को भाजपा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति दी है। डोडा के भाजपा विधायक शक्ति राज को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलायी गयी है। पीडीपी के जिन सदस्यों को कैबिनेट में शामिल किया गया है उनमें पुलवामा के विधायक मोहम्मद खलील बांद और सोनवर के विधायक मोहम्मद अशरफ मीर शामिल हैं ।आठ में से सात मंत्री कैबिनेट में शामिल किये गए हैं जबकि एक राज्य मंत्री है। सात नेताओ को पहली बार मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है। 

सतपाल शर्मा, कविंदर गुप्ता और सुनील शर्मा ने हिंदी में, मीर, जसरोटिया, मान्याल और शक्ति राज ने अंग्रेजी में जबकि बांद ने उर्दू में शपथ ली। सतपाल शर्मा और शक्ति राज के शपथ लेते ही दर्शकों के बीच से भारत माता की जय के नारे लगने शुरू हो गए। भारतीय जनता पार्टी ने निर्मल सिंह को पद से हटा दिया और उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत और पर्यटन राज्य मंत्री प्रिया सेठी को हटा दिया गया है। प्रिया एकमात्र महिला मंत्री थी। इससे पहले भाजपा ने 17 अप्रैल को अपने सभी नौ मंत्रियों को पीडीपी-भाजपा सरकार से इस्तीफा देने का कहा था ताकि दो साल पुरानी सरकार में नए चेहरों को शामिल किया जा सके। पार्टी ने हालांकि, इन इस्तीफों को राज्यपाल के पास नहीं भेजा। राज्य में मुख्यमंत्री सहित ज्यादा से ज्यादा 25 मंत्री हो सकते हैं। फिलहाल 14 मंत्री पद पीडीपी के पास है जबकि शेष अन्य भाजपा के पास है।माधव ने कहा है कि गुप्ता की अगुवाई में नयी टीम राज्य की जनता की सेवा करेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़