केसीआर ने PM मोदी को सेंट्रल विस्टा’ परियोजना के आधारशिला कार्यक्रम के लिए दी बधाई

KCR

के चंद्रशेखर राव ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ मुझे भी आपकी तरह ‘ सेंट्रल विस्टा’ भव्य परियोजना की आधारशिला रखने के अवसर पर गर्व है।’’ उन्होंने कहा कि भव्य सेंट्रल विस्टा परियोजना का लंबे समय से इंतजार था।

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली में ‘सेंट्रल विस्टा’ परियोजना की आधारशिला रखे जाने से एक दिन पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसके लिए बधाई थी। राव ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ मुझे भी आपकी तरह ‘ सेंट्रल विस्टा’ भव्य परियोजना की आधारशिला रखने के अवसर पर गर्व है।’’ उन्होंने कहा कि भव्य सेंट्रल विस्टा परियोजना का लंबे समय से इंतजार था , क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा सरकारी बुनियादी ढांचा पूर्ण नहीं है और देश के औपनिवेशिक अतीत से भी जुड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोविड-19 के 682 नये मामले, दो मरीजों की मौत

उन्होंने नए भवन के आत्म-सम्मान, पुनरुत्थान, आत्मविश्वास, राष्ट्रीय गौरव और मजबूत भारत का प्रतीक होने की बात कहते हुए इसके निर्माण कार्य के जल्द पूरा होने की कामना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 दिसम्बर को नए संसद भवन की आधारशिला रखेंगे। इसका निर्माण कार्य 2022 तक पूरा होने की संभावना है, जिसमें 971 करोड़ रुपये का खर्चा आ सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़