Telangana Elections 2023: केसीआर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 9 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज हुआ माफ

Telangana farmers
Creative Commons licenses

तेलंगाना राज्य की केसीआर सरकार ने राज्य की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है। राज्य के किसानों को तेलंगाना सरकार की तरफ से 5,809.78 करोड़ रुपये का तोहफा दिया गया है।

तेलंगाना राज्य की केसीआर सरकार ने राज्य की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है। इसी क्रम में केसीआर सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि राज्य के किसानों को तेलंगाना सरकार की तरफ से 5,809.78 करोड़ रुपये का तोहफा दिया गया है। 9 लाख से ज्यादा किसानों के 1 लाख रुपए से कम के एग्री लोन को माफ किए जाने का ऐलान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए लोन माफी के लिए फंड जारी करने का ऐलान किया है।

1 लाख से कम लोन किया जाएगा माफ

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 1 लाख रुपये से कम लोन लेने वाले किसानों को लोन के बोझ से मुक्त किए जाने का ऐलान किया है। बता दें कि बैंकों को 99,999 रुपये तक के लोन का भुगतान करने का फैसला किया जाएगा। सीएम ने कहा कि किसानों की तरफ से बैंको में फौरन पैसा जमा किया जाएगा। के. चंद्रशेखर के निर्देश पर वित्त विभाग की तरफ से 9,02,843 किसानों के लिए 5,809.78 करोड़ रुपये जारी किए। 

इसे भी पढ़ें: Telangana Elections 2023: 10वीं तक के स्कूली बच्चों को देगी मुफ्त नाश्ता देगी KCR सरकार, जानिए क्या है यह योजना

साल 2018 में दूसरी बार सत्ता संभालने के दौरान मुख्यमंत्री केसीआर ने 11 दिसंबर 2018 तक 1 लाख रुपये से कम फसली लोन लिए जाने वाले किसानों का कर्ज माफ किए जाने का वादा किया था। लेकिन कोविड-19 की महामारी, लॉकडाउन और नोटबंदी के कारण केसीआर सरकार को संसाधन जुटाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सीएम ने इंडिपेंडेंस डे के मौके पर 45 दिनों में कर्ज माफी पूरी करने का फैसला किया। 

किसानों का लोन होगा माफ

बता दें कि राज्य सरकार ने 50,000 रुपये तक का लोन लेने वाले 7,19,488 किसानों के बैंकों में 1,943.64 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। वहीं 99,999 रुपये तक की लोन राशि से निपटने के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं। इस फैसले से 16,66,899 किसानों को फायदा पहुंचा है। राज्य सरकार के मंत्री तेलंगाना के किसानों के लिए इसे वरदान बता रहे हैं। वहीं इस साल के अंत कर राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़