केजरीवाल और गहलोत ने इलेक्ट्रिक बस में किया सफर, सड़कों पर उतरीं 150 बसें, 3 दिनों तक कर सकते हैं मुफ्त यात्रा

Arvind Kejriwal
प्रतिरूप फोटो
Twitter

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल में दिल्ली की सड़को पर लगभग 2000 इलेक्ट्रिक बसें करना हमारा लक्ष्य है। आज 3 इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो का भी उद्घाटन किया गया है। अभी और कई इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो बनाए जा रहे हैं। इसी बीच परिवहन मंत्री का भी बयान सामने आया।

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक डीटीसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बस में सफर भी किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि हम कहते हैं कि प्रदूषण बहुत है जिसके कई कारण है। अब अगर बसें धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक होती जाएंगी तो प्रदूषण भी कम होगा। उस दिशा में ये अच्छी शुरूआत हुई है। आज 150 बसें आई हैं और 1 महीने बाद में 150 बसें और आएंगी। 

इसे भी पढ़ें: कुतुब मीनार में पूजा पर आज की सुनवाई पूरी, 9 जून को आएगा आदेश, जानें कोर्ट में क्या-क्या हुआ 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल में दिल्ली की सड़को पर लगभग 2000 इलेक्ट्रिक बसें करना हमारा लक्ष्य है। आज 3 इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो का भी उद्घाटन किया गया है। अभी और कई इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो बनाए जा रहे हैं। इसी बीच परिवहन मंत्री का भी बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि अगले एक साल के भीतर हम 2,000 बसों को लाएंगे।

परिवहन मंत्री ने कहा कि ये जो 150(इलेक्ट्रिक) बसे जो दिल्ली की सड़कों पर आ रही हैं। अगले एक साल के अंदर हम 2,000 बसों को लाएंगे। तीन जगहों पर इलेक्ट्रिक डिपो बनकर तैयार है, यहां पर चार्जिंग प्वाइंट भी हैं। यहां पर डेढ़ से दो घंटे के अंदर पूरी बस चार्ज हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: बग्गा मामला: उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से पंजाब पुलिस की याचिका पर जवाब मांगा 

3 दिनों तक कर सकते हैं मुफ्त यात्रा

राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में दिल्लीवासी 3 दिनों तक मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। आपको बता दें कि 24 से 26 मई तक इलेक्ट्रिक बसों में कोई भी व्यक्ति यात्रा मुफ्त में यात्रा कर सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़