बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या के दर्शन कराएगी केजरीवाल सरकार, तीर्थ यात्रा के लिए जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली के बुजुर्ग अब रामलला के दर्शन कर पाएंगे। केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार अब तक 35000 बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुकी है। वह श्रवण कुमार बनकर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार अब बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या का दर्शन कराएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब अयोध्या को भी शामिल कर लिया गया है। इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। दिल्ली के बुजुर्ग अब रामलला के दर्शन कर पाएंगे। केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार अब तक 35000 बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुकी है। वह श्रवण कुमार बनकर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं। बुजुर्ग के सहयोगी का भी खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
इससे पहले केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि स्थल जाकर दर्शन किए। राम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली में हम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना संचालित कर रहे हैं। इसके तहत हम दिल्ली के लोगों को वैष्णो देवी, रामेश्वरम, द्वारकापुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा और वृंदावन समेत विभिन्न तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा कराते हैं। अब हम दिल्ली वासियों को अयोध्या के भी मुफ्त दर्शन कराएंगे।’’सभी दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत बधाई। अब 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत बुजुर्गों को Ayodhya के दर्शन भी करवाएगी @ArvindKejriwal सरकार | LIVE https://t.co/Dpo08UtKie
— AAP (@AamAadmiParty) October 27, 2021
अन्य न्यूज़












