आत्ममुग्ध हैं केजरीवाल, वही पुराना नाटक कर रहे हैं, जो हर चुनाव से पहले करते हैं: भाजपा

BJP
ANI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का महिमामंडन करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) वही ‘‘पुराना नाटक’’ कर रही है जो वह प्रत्येक चुनाव से पहले करती रही है।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का महिमामंडन करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) वही ‘‘पुराना नाटक’’ कर रही है जो वह प्रत्येक चुनाव से पहले करती रही है। भाजपा की यह टिप्पणी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा यह कहे जाने के कुछ घंटे बाद आई कि गुजरात में सत्ताधारी पार्टी बौखला गई है।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कर्नाटक सरकार के खिलाफ होर्डिंग एक साजिश: मुख्यमंत्री बोम्मई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आप नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने के सुझाव पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन पर भ्रष्टाचार के “महिमामंडन” का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री का साक्ष्यों के बढ़ते दबाव के कारण “दागी” साथियों के इस्तीफा देने से पहले उनके (साथियों के) बचाव में उतरने का इतिहास रहा है। पात्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल “आत्ममुग्ध” और “बयान बहादुर” हैं, जो दो राज्यों में सत्ता हासिल करने के बाद खुद को भगवान समझ रहे हैं। इससे पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक ने अपनी पार्टी की तुलना भगवान कृष्ण के बाल रूप “कान्हा” से की, जिन्होंने बड़े राक्षसों का वध किया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिस आदमी ने शराब के धंधे से ‘‘कमीशन’’ लिया उसने स्वयं की तुलना ‘‘कान्हा’’ (भगवान कृष्ण) से की।

इसे भी पढ़ें: पूर्वोत्तर की नदियों की होगी सफाई, खर्च किए जाएंगे 200 करोड़

पात्रा ने कहा कि केजरीवाल हमेशा किसी भी राज्य चुनाव से पहले दावा करते हैं कि उनकी पार्टी जीत रही है और अन्य “बैखलाए” हुए हैं। पात्रा ने कहा कि आप हिमाचल प्रदेश में ‘‘बिखर’’ गई और उत्तराखंड में इसके अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ दी, जबकि केजरीवाल ने इन दोनों पहाड़ी राज्यों में अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में बड़े-बड़े दावे किए थे। इससे पहले दिन में, केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखा हमला किया और उन पर भ्रष्टाचार से लड़ने के नाम पर आप को ‘‘कुचलने’’ की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें गुजरात में इस साल होने वाले चुनाव में हार का डर है। अपने दावों पर प्रकाश डालते हुए पात्रा ने कहा कि भाजपा के शासन में गुजरात दशकों से विकास पथ पर अग्रसर है और आगे भी रहेगा। भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यह आश्चर्य की बात है कि उन्होंने (केजरीवाल ने) यह नहीं कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन भी उनसे डरते हैं।” उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ईमानदारी और बेईमानी को लेकर केजरीवाल का प्रमाणपत्र न्यायपालिका से अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने केजरीवाल पर यह दावा करने को लेकर पलटवार किया कि उनकी पार्टी ‘‘कट्टर ईमानदार’’ है। पात्रा ने कहा कि आप वास्तव में ‘‘कट्टर बेईमान’’ और भ्रष्ट है। भाजपा प्रवक्ता ने जितेंद्र सिंह तोमर और संदीप कुमार का हवाला देते हुए कहा कि इतिहास में किसी भी निर्वाचित सरकार के इतने मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप के कारण इस्तीफा नहीं देना पड़ा है, जितना कि आप सरकार के मंत्रियों को देना पड़ा है। केजरीवाल ने उन सभी का गलत बचाव किया और इसी तरह से अब वह जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन तथा कथित आबकारी घोटाले के आरोपी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बचाव कर रहे हैं। आप के निर्वाचित प्रतिनिधियों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं को मोदी सरकार भ्रष्टाचार के झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि भाजपा ‘‘गुजरात में आप की बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही है।’’ केजरीवाल के अपनी पार्टी की संभावनाओं और दिल्ली में उनकी सरकार के काम के बारे में किए गए बड़े दावों पर पात्रा ने कहा कि वह काम कम शोर ज्यादा कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि वह विशिष्ट मुख्यमंत्री हैं जिनके पास कोई मंत्रालय नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल तर्कहीन दावे कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास भ्रष्टाचार के मामलों में अपनी पार्टी के नेताओं पर लगे आरोपों का कोई वास्तविक जवाब नहीं है। भाजपा नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वह (केजरीवाल) जो कुछ भी करते हैं उसकी वैश्विक स्तर पर चर्चा होती है। उन्होंने पूछा कि जिस ‘मोहल्ला क्लीनिक’ के बारे में वह इतनी बात करते हैं वहां कोविड-19 के कितने मरीजों का उपचार हुआ। केजरीवाल ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमले में कहा था कि लोगों को मुफ्त सुविधाओं की आलोचना करने वाले बेईमान और गद्दार ही होंगे। इस पर पलटवार करते हुए पात्रा ने कहा कि आतंकी ठिकानों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद सेना से सबूत मांगने वाले असली गद्दार हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा आप नेताओं को निशाना बनाए जाने के दिल्ली के मुख्यमंत्री के दावों की हवा निकालने की कोशिश करते हुए, उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक तरफ कहते हैं कि सीबीआई और ईडी केंद्र सरकार की कठपुतली हैं और दूसरी तरफ संकेत देते हैं कि वे उन्हें उनके अगले कदम के बारे में सूचित करती हैं। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि केजरीवाल जानते हैं कि उनके कौन से मंत्री भ्रष्ट हैं, वह अच्छी तरह समझते हैं कि परिणाम कौन भुगत सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़