मेरे खिलाफ भ्रामक अभियान चला रहे केजरीवाल, मैं किसी भी पद का दावेदार नहीं, रमेश बिधूड़ी ने कर दिया साफ

केजरीवाल के ये शब्द कि अगर बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतती है तो बिधूड़ी मुख्यमंत्री बन सकते हैं, इसे सच होने पर लोगों को परिणाम भुगतने की चेतावनी देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
पूर्व सांसद और दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बयान जारी कर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के इस दावे को पूरी तरह से निराधार खारिज कर दिया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह सीएम बनेंगे। बिधूड़ी ने दिल्ली के लोगों से अपील में कहा कि मेरी पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं किसी भी पद का दावेदार नहीं हूं। अरविंद केजरीवाल ने मेरे खिलाफ भ्रामक अभियान चलाया है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं मैं किसी भी पद का दावेदार नहीं हूं।
इसे भी पढ़ें: अवध ओझा पटपड़गंज से नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? केजरीवाल का आरोप, अब तक नहीं हुआ वोटर आईडी ट्रांसफर
केजरीवाल के ये शब्द कि अगर बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतती है तो बिधूड़ी मुख्यमंत्री बन सकते हैं, इसे सच होने पर लोगों को परिणाम भुगतने की चेतावनी देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी वाड्रा और आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे पहले उन्होंने पिछली लोकसभा में तत्कालीन बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सांप्रदायिक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। बिधूड़ी ने दिल्ली के लोगों से अपनी अपील में कहा कि मैं जनता की तरह भाजपा के प्रति भी समर्पित हूं। मेरे मुख्यमंत्री बनने की सारी बातें पूरी तरह से निराधार हैं।' मैं हमेशा आपके लिए काम करता रहूंगा।
इसे भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: आतिशी दाखिल करेंगी नामांकन, क्राउडफंडिंग अभियान से जुटाए 19 लाख रुपये
2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा दावा कर दिया है। आतिशी ने कहा कि आज पूरी दिल्ली 'गाली-गलौज' पार्टी से पूछ रही है कि उनका सीएम चेहरा कौन है। दिल्ली की जनता जानती है कि AAP को वोट देकर अरविंद केजरीवाल सीएम बनेंगे। लेकिन वे पूछ रहे हैं कि बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक चल रही है और आज शाम वे अपने संसदीय बोर्ड की बैठक करेंगे।
अन्य न्यूज़