केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए केजरीवाल, मान मुंबई में करेंगे उद्धव ठाकरे से मुलाकात

Kejriwal, Mann to meet Uddhav
प्रतिरूप फोटो
ANI

आम आदमी पार्टी (आप) के दोनों नेता मंगलवार शाम यहां पहुंचे थे। इससे पहले मंगलवार को केजरीवाल और मान ने दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए देशव्यापी दौरे के तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की थी।

मुंबई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से बुधवार यानि आज यहां मुलकात करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के दोनों नेता मंगलवार शाम यहां पहुंचे थे। इससे पहले मंगलवार को केजरीवाल और मान ने दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए देशव्यापी दौरे के तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: सांबा में पुलिस टीम पर हमले के सिलसिले में वांछित अपराधी गिरफ्तार

बनर्जी ने केजरीवाल को आश्वासन दिया कि नौकरशाहों की नियुक्तियों और तबादलों पर नियंत्रण के लिए केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि केंद्र द्वारा अध्यादेश को कानून में बदलने के लिए विधेयक पर राज्यसभा में होने वाला आगामी मतदान ‘‘2024 के चुनाव से पहले सेमीफाइनल’’ होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़