Jammu and Kashmir: सांबा में पुलिस टीम पर हमले के सिलसिले में वांछित अपराधी गिरफ्तार

वांछित कुख्यात अपराधी की पहचान सुपवाल तहसील के तालिब हुसैन उर्फ मोशू के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को तड़के औचक छापेमारी के दौरान विजयपुर इलाके में ‘‘मोशू’’ को गिरफ्तार किया।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस दल पर हमले के सिलसिले में वांछित एक अपराधी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि वांछित कुख्यात अपराधी की पहचान सुपवाल तहसील के तालिब हुसैन उर्फ मोशू के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को तड़के औचक छापेमारी के दौरान विजयपुर इलाके में ‘‘मोशू’’ को गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें: ओडिशा में समय पूर्व चुनाव के लिए तैयार हैं : BJD
उन्होंने बताया कि फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी के मुताबिक, ‘‘मोशू’’ पुलिस दल पर हमले के मुख्य आरोपियों में से एक था। अधिकारी ने बताया कि सांबा पुलिस द्वारा पुलिस दल पर हमले को लेकर यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले, पुलिस ने उक्त मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा था।
अन्य न्यूज़












