केजरीवाल ने दंगा प्रभावित इलाकों में राहत अभियान की समीक्षा की

kejriwal-reviewed-relief-operations-in-riot-hit-areas
[email protected] । Mar 1 2020 10:06AM

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ बैठक में पहुंचे केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि लोगों का जीवन सामान्य हो, जिसके लिए अधिकारियों द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू: कांग्रेस

बैठक में लगभग 18 उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शामिल थे, जिन्हें हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है। बैठक में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को अब तक लोगों से 67 मुआवजे के फॉर्म मिले हैं, एसडीएम ने हिंसा के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक कवायद शुरू की है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने शुरू की दिल्ली हिंसा पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए, लेकिन अभी लापता लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़