Kerala: मलप्पुरम में जूते की एक फैक्टरी में लगी भीषण आग

fire
ANI

अधिकारियों के अनुसार, पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद अग्निशमन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग भीषण थी और फैक्टरी का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा, कच्चे माल का भंडारण क्षेत्र और गोदाम जलकर खाक हो गए।

केरल के मलप्पुरम में अरवनकारा स्थित जूते की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। अग्निशमन एवं बचाव सेवा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग में फैक्टरी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी।

अधिकारियों के अनुसार, पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद अग्निशमन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग भीषण थी और फैक्टरी का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा, कच्चे माल का भंडारण क्षेत्र और गोदाम जलकर खाक हो गए।

आग बुझाने के लिए मलप्पुरम, थिरूर, पोन्नानी, पेरिनथलमान्ना, मंजरी और मींचंथा स्टेशन से दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि इसे आसपास के घरों में फैलने से रोकने के लिए एहतियाती उपाय किए गए।

उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे तक लगभग 90 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया था। दमकल कर्मियों को संदेह है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी हालांकि सटीक कारण की पुष्टि विद्युत निरीक्षण विभाग और पुलिस द्वारा विस्तृत जांच के बाद की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़