केरल विधानसभा अध्यक्ष ने मास्क ठीक से नहीं पहनने पर विधायकों की खिंचाई की

Kerala Assembly Speaker

केरल विधानसभा अध्यक्ष ने मास्क ठीक से नहीं पहनने पर विधायकों की खिंचाई की है।मीडिया भी हर दिन इस ओर इशारा करती है।” अध्यक्ष ने यह भी याद दिलाया कि विधायकों के इस तरह के कार्यों को लोगों के प्रति गैर-जिम्मेदार व्यवहार के रूप में देखा जाएगा।

तिरुवनतंपुरम। केरल विधानसभा के अध्यक्ष एम बी राजेश ने विधायकों से सदन के भीतर फेस मास्क ठीक ढंग से पहनने का बृहस्पतिवार को आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह निजी स्वतंत्रता का मुद्दा नहीं है बल्कि कोविड वैश्विक महामारी के मद्देनजर सभी की सुरक्षा से जुड़ा है। यह कहते हुए कि वह बार-बार सदस्यों को ठीक से मास्क पहनने की जरूरत के बारे में याद दिलाने के लिए मजबूर हैं, अध्यक्ष ने कहा कि आजकल कई प्रमुख सदस्यों के लिए इस संबंध में निर्देश का उल्लंघन करना एक प्रथा बन गई है।

इसे भी पढ़ें: छात्रा के साथ बलात्कार के मामले में शिक्षक को 20 साल की कैद की सजा

उन्होंने सदन की कार्यवाही के बीच में कहा, “लोग यह सब देख रहे हैं....मास्क पहनना व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला नहीं है बल्कि ऐसा मुद्दा है जो सभी लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। मीडिया भी हर दिन इस ओर इशारा करती है।” अध्यक्ष ने यह भी याद दिलाया कि विधायकों के इस तरह के कार्यों को लोगों के प्रति गैर-जिम्मेदार व्यवहार के रूप में देखा जाएगा। पिछले सत्र के दौरान भी विस अध्यक्ष ने सदस्यों को कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाने के लिए मास्क पहनने की आवश्यकता की याद दिलाई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़