केरल कांग्रेस(एम) दो साल बाद यूडीएफ में फिर से शामिल

Kerala Congress (M) two years later again involved in UDF
[email protected] । Jun 8 2018 4:56PM

राज्यसभा की सीट के लिए चुनाव में केरल कांग्रेस (एम) के उम्मीदवार को समर्थन देने के कांग्रेस के फैसले के बाद केरल कांग्रेस (एम) दो साल बाद यूडीएफ में फिर से शामिल हो गयी है

तिरुवनंतपुरम। राज्यसभा की सीट के लिए चुनाव में केरल कांग्रेस (एम) के उम्मीदवार को समर्थन देने के कांग्रेस के फैसले के बाद केरल कांग्रेस (एम) दो साल बाद यूडीएफ में फिर से शामिल हो गयी है। केसी (एम) के प्रमुख के एम मणि ने कहा कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने की कोशिश करेगी। केसी (एम) अपमान का आरोप लगाते हुए अगस्त 2016 में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ से अलग हो गई थी। मणि ने आज यूडीएफ समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लिया, जहां राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला , एआईसीसी महासचिव ओमन चांडी और आईयूएमएल महासचिव पी के कुन्हालीकुट्टी ने उनका स्वागत किया। वहीं कांग्रेस का एक वर्ग राज्यसभा की सीट के लिए केसी (एम) के उम्मीदवार को समर्थन देने का विरोध कर रहा है। कांग्रेस की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष वीएम सुधीरन इस बैठक में शामिल नहीं हुए उन्होंने कहा कि इस कदम से मुख्य विपक्षी पार्टी कमजोर होगी और भाजपा को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय में पारदर्शिता का अ भाव है और इससे पार्टी कार्यकर्ता निराश हैं। गौरतलब है कि राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन का एक जुलाई को कार्यकाल खत्म होने से यह सीट खाली हो रही है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़