केरल सरकार ने सिनेमा उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की

Kerala government
ANI

राज्य की चार वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी शामिल होंगी। सीएमओ ने एक बयान में कहा, “अपराध शाखा के एडीजीपी एच. वेंकटेश टीम के कामकाज की देखरेख करेंगे।”

केरल सरकार ने सिनेमा उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न संबंधी आरोपों की जांच के लिए रविवार को विशेष टीम गठित की। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाए जाने के बाद सरकार ने रविवार को सात-सदस्यीय टीम का गठन किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि विशेष टीम का नेतृत्व महानिरीक्षक (आईजी) स्पर्जन कुमार करेंगे और इसमें राज्य की चार वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी शामिल होंगी। सीएमओ ने एक बयान में कहा, “अपराध शाखा के एडीजीपी एच. वेंकटेश टीम के कामकाज की देखरेख करेंगे।”

कुमार के अलावा, टीम में डीआईजी एस. अजीता बेगम, अपराध शाखा मुख्यालय की एसपी मेरिन जोसेफ, तटीय पुलिस की एआईजी पूनकुझाली, केरल पुलिस अकादमी की सहायक निदेशक ऐश्वर्या डोंगरे, एआईजी अजीत वी. और अपराध शाखा के एसपी एस. मधुसूदन शामिल हैं।

वर्ष 2017 में अभिनेत्री पर हमले के बाद केरल सरकार द्वारा गठित न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयाली फिल्म उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न व शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़